Jaipur Crime News: International Tennis Player Honey Trap Sextortion – जयपुर की शातिर हसीना का कारनामा, International Tennis Player की फोटो लेकर किया ब्लैकमेल

छह लाख रुपए वसूलने के बाद दस लाख रुपए और मांगने का आरोप, अशोक नगर थाने में दर्ज हुआ मामला

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी की अश्लील फोटो खींचने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। खिलाड़ी की ओर से उसकी माताजी ने अशोक नगर थाने में चार युवतियों और एक टीवी चैनल के पत्रकार पर मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें उनसे छह लाख रुपए वसूलने के बाद दस लाख रुपए की मांग करने के आरोप लगाए हैं।
थाने में दर्ज रिपोर्ट में कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के लॉन टेनिस खिलाड़ी को 23 जून 2018 से ब्लैकमेल किया जा रहा है। उसे खिलाड़ियों को कोचिंग देने के बहाने अंहिसा सर्किल स्थित होटल में बुलाया और उसके एक युवती के साथ जबरन फोटो वीडियो बनाए गए। इसके बाद उनको वायरल करने और रेप का मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर अवैध वसूली की जा रही है।
रिपोर्ट में बैंक, आॅनलाइन पैमेंट सहित अन्य भुगतान की जानकारियां देते हुए कहा गया कि उनसे अब तक छह लाख रुपए वसूल लिए हैं और अब दस लाख रुपए की ओर मांग की जा रही है। अशोक नगर थाना पुलिस ने जबरन वसूली की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।