Sanjay Manjrekar reaction virat kohli rohit sharma test retirement: संजय मांजरेकर ने फैंस से कहा- घबराने की जरूरत नहीं, टीम इंडिया करेगी वापसी

Last Updated:May 15, 2025, 15:50 IST
Virat Kohli Test Retirement Updates: संजय मांजरेकर का कहना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इससे पहले भी टीम इंडिया ने फैब फोर की विदाई के बाद वापसी की ह…और पढ़ें
संजय मांजरेकर ने फैंस से कहा घबराने की जरूरत नहीं.
हाइलाइट्स
संजय मांजरेकर ने विराट-रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट पर दिया रिएक्शन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक सप्ताह के भीतर टेस्ट को कहा अलविदा भारतीय टीम 20 जून को इंग्लैंड में खेलेगी पहला टेस्ट मैच
नई दिल्ली. एक सप्ताह के भीतर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. दोनों के जाने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में बड़ा खालीपन आ जाएगा. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर इससे इत्तेफाक नहीं रखते. मांजरेकर का कहना है कि दोनों के संन्यास से घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ‘फैब फोर’ के विदा लेने के बाद भी भारतीय क्रिकेट ने वापसी की थी. मॉडर्न क्रिकेट के दिग्गजों रोहित और विराट ने एक सप्ताह के भीतर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. मांजरेकर ने ‘फैब फोर’ ( सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली) की विदाई से इसकी तुलना की.
संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने इंस्टाग्राम वीडियो पर लिखा ,‘मैं जानता हूं कि प्रशंसक चिंतित होंगे. फैब फोर के संन्यास के बाद भी ऐसी ही चिंता थी . लेकिन कुछ साल बाद भारत दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बना. जब तक भारत में खेल लोकप्रिय हैं और कई प्रतिभाशाली युवा भारत के लिए खेलने को बेताब हैं और ऐसे हजारों युवा हैं. भारतीय टीम के लिये खेलने तक का सफर आसान नहीं है और यहां तक पहुंचने वाले वाकई प्रतिभाशाली होंगे.’
MS Dhoni News: 3 कारण… क्यों एमएस धोनी के लिए आखिरी हो सकता है ये आईपीएल
‘घबराने की जरूरत नहीं’वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे संजय मांजरेकर ने कहा ,‘इसमें समय लगेगा लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. फैब फोर के जाने के बाद क्या हुआ था. हमारी गेंदबाजी बेहतर हुई. यहां भी ऐसा हो सकता है. नए सितारे आएंगे और नएगेंदबाज भी.भारत दुनिया की आला टीमों में बना रहेगा. मौजूदा भारतीय टीम को इस नजरिए से भी देखा जा सकता है जिसमें विराट और रोहित टीम का हिस्सा थे लेकिन हम अपनी धरती पर न्यूजीलैंड से 0-3 से हारे और ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह हारे. इस टीम के साथ हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. नई भारतीय टीम को शुभकामनाएं.’
—- Polls module would be displayed here —-
टेस्ट टीम का चयन 23 या 24 मई कोविराट कोहली और रोहित शर्मा ने आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट को अलविदा कहकर हैरान कर दिया. भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम नए कप्तान की अगुआई में इंग्लैंड का दौरा करेगी. भारतीय टेस्ट टीम का चयन 23 या 24 मई को हो सकता है जहां नए कप्तान का ऐलान भी होगा.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homecricket
‘फैब फोर’ की विदाई के बाद भी भारतीय क्रिकेट ने वापसी की, मांजरेकर का दिलासा



