Sports
Sanjay manjrekar suggestion to shubman Gil he should work on his defense India vs England test series | मांजरेकर ने उठाए शुभमन गिल के डिफेंस पर सवाल, टीम में बने रहने के लिए दी ये सलाह

नई दिल्लीPublished: Jan 29, 2024 03:55:45 pm
संजय मांजरेकर ने कहा कि शुभमन गिल को डिफेंस पर काफी ज्यादा ध्यान देना होगा। मांजरेकर के मुताबिक शुभमन गिल जब तक अपना डिफेंस मजबूत नहीं करेंगे, तब तक वो क्रीज पर टिक नहीं पाएंगे। मांजरेकर ने यह टिप्पणी रविवार को पहला टेस्ट की समाप्ति के बाद की।
Shubman Gill Test Career India vs England: रेड बॉल क्रिकेट में शुभमन गिल का प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा है। गिल को पिछले कुछ समय से अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर तीन नंबर पर खिलाया जा रहा है। लेकिन वे अबतक कुछ खास नहीं कर पाये हैं। घर पर टेस्ट सीरीज हो या विदेशी सरजमीं पर, शुभमन गिल का हाल एक जैसा ही रहा। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि शुभमन गिल को महान टेस्ट बल्लेबाज बनने के लिए डिफेंस पर काम करना होगा।