Sports
Sanjay singh dont recognise WFI suspension Brij bhushan sharan singh sports ministry organize national championship | WFI पर ऐक्शन के बावजूद बृजभूषण खेमा दिखा रहा तेवर, कहा – हम पैनल और निलंबन को नहीं मानते
नई दिल्लीPublished: Jan 02, 2024 04:07:46 pm
खेल मंत्रालय की ओर से निलंबित कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने साफ कर दिया है कि वह न तो भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से गठित तदर्थ समिति को मानते हैं और न ही मंत्रालय के निलंबन को स्वीकार करते हैं।
WFI Sanjay Singh National Championship: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निलंबित प्रमुख संजय सिंह ने कहा है कि वह भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा नियुक्त तदर्थ पैनल को मान्यता नहीं देते हैं। उन्होंने घोषणा की कि डब्ल्यूएफआई राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करने के लिए आगे बढ़ेगा।