A miscreant roaming around with a country-made pistol arrested | देशी कट्टा लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार
देशी कट्टा और कारतूस बरामद, बाइक भी जब्त
जयपुर
Published: July 25, 2022 06:34:36 pm
खोह नागोरियान थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक शातिर बदमाश को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके पास से देशी कट्टा और एक जिंदा और एक खाली कारतूस बरामद किया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाईकिल भी जब्त की हैं।
डीसीपी (पूर्व) डॉ राजीव पचार ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन एक्शन अंगेस्ट गन (आग) के तहत बदमाशों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर एडिशन डीसीपी पूर्व अवनीश कुमार, एसीपी देवी सहाय और थानाधिकारी मनोहरलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार पूर्व में आग्नेय शस्त्र में चालानशुदा अपराधियों और संदिग्धों की निगरानी की। पुलिस ने हैड कांस्टेबल राजेश की सूचना पर एक आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामजीत सैनी (26) पुत्र दौलतराम बेवर हलैना भरतपुर हाल गांधी नगर खोह नागोरियान का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसके पास से देशी कट्टा और कारतूस बरामद किए है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह देशी कट्टा और कारतूस कहां से लेकर आया था और कितने रुपए में लेकर आया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी मानसरोव थाना जयपुर, खेड़ल गंज अलवर में चोरी के प्रयास का मामला पंजाबद्ध है।

देशी कट्टा लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार
अगली खबर