इधर शरीफुल इस्लाम ने बताया खुद को बेकसूर, उधर मारपीट मामले में कोर्ट में पेश हुए सैफ अली खान

Last Updated:March 29, 2025, 20:21 IST
सैफ अली खान 29 मार्च को मुंबई कोर्ट में पुराने मारपीट मामले में पेश हुए. 2012 की घटना में सैफ और दोस्तों पर व्यापारी से मारपीट का आरोप है. 7 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी. दूसरी ओर, सैफ पर हमले मामले में आरोपी शरी…और पढ़ें
सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला किया गया था. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
सैफ अली खान 29 मार्च को कोर्ट में पेश हुए.मारपीट मामले की अगली सुनवाई 7 अप्रैल को होगी.शरीफुल इस्लाम ने खुद को बेगुनाह बताया.
नई दिल्ली: सैफ अली खान का विवादो से पुराना नाता रहा है. वे आज 29 मार्च को मुंबई की एस्प्लेनेड (किला) कोर्ट में एक पुराने मारपीट मामले में पेश हुए. एक्टर और उनके दोस्तों पर मारपीट का आरोप है. यह घटना अप्रैल 2012 की है, जब सैफ अपने दो दोस्तों के साथ ताज होटल में थे. वहां उनके दोस्तों और एक दक्षिण अफ्रीकी व्यापारी के बीच बहस हो गई थी, जिसके कारण दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी.
बिजनेसमैन और उसके ससुर की शिकायत के बाद सैफ अली खान और उनके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया था. आज सैफ अली खान इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में उपस्थित हुए थे. केस में आज, 29 मार्च को एक गवाह का बयान दर्ज किया गया, जिसने कहा कि घटना के समय वह मौके पर मौजूद नहीं था. अदालत ने अब दोनों पक्षों को 7 अप्रैल को अदालत में उपस्थित होने के लिए कहा है.
सैफ पर हुआ जानलेवा हमलासैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके घर पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें करीब 5 दिन लीलावती अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. मुंबई पुलिस ने मामले में बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया था. शरीफुल इस्लाम नाम का शख्स पुलिस की हिरासत में हैं जिस पर चोरी के मकसद से सैफ के घर घुसने और उन पर जानलेवा हमला करने का आरोप है, लेकिन आज उन्होंने अपनी जमानत याचिका में आरोपों को मनगढ़ंत बताया.
चार्जशीट नहीं हुई दायरमुंबई पुलिस ने सैफ हमले मामले में चार्जशीट दायर नहीं की है. जब ऐसा हो जाएगा, तो केस बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट से ट्रांसफर होकर सेशन कोर्ट में चला जाएगा. सैफ को गहरी चोट आई. एक्टर कई बार विवाद से घिर चुके हैं. फिल्मों के अलावा उनकी निजी जिंदगी भी लोगों का ध्यान खींचती है. उन्होंने अमृता सिंह से तलाक के बाद करीना कपूर से शादी की. आज सैफ के कुल चार बच्चे हैं. पहली पत्नी अमृता से उनकी एक बेटी और बेटा है.
First Published :
March 29, 2025, 20:16 IST
homeentertainment
इधर शरीफुल ने बताया खुद को बेकसूर, उधर मारपीट मामले में कोर्ट में पेश हुए सैफ