इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का श्रीनगर में प्रीमियर

Last Updated:April 14, 2025, 21:49 IST
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. 38 सालों में श्रीनगर, कश्मीर में ‘ग्राउंड जीरो’ रेड कार्पेट प्रीमियर पाने वाली पहली फिल्म बन ग…और पढ़ें
इमरान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार
हाइलाइट्स
‘ग्राउंड जीरो’ का श्रीनगर में रेड कार्पेट प्रीमियर होगा38 सालों में श्रीनगर में प्रीमियर पाने वाली पहली फिल्म बनीफिल्म 2001 के संसद हमले और बीएसएफ अधिकारी की जांच पर आधारित है
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के प्रीमियर के साथ निर्माता दुश्मनों से देश की रक्षा करने वाले जवानों और सेना के अधिकारियों को यह फिल्म दिखाना चाहते थे.
18 अप्रैल को श्रीनगर में अपने रेड कार्पेट प्रीमियर के साथ ‘ग्राउंड जीरो’ नए मानक स्थापित करेगी, क्योंकि पिछले 38 सालों में किसी भी अन्य फिल्म का प्रीमियर श्रीनगर में नहीं हुआ है, जिससे ‘ग्राउंड जीरो’ इतने लंबे समय के बाद यह अग्रणी कदम उठाने वाली पहली फिल्म बन गई है.
ट्रेलर पर दिल खोलेकर प्यार लुटा रहे दर्शकट्रेलर रिलीज के बाद से ‘ग्राउंड जीरो’ को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है. जानकारी के अनुसार ‘ग्राउंड जीरो’ की कहानी साल 2001 में हुए संसद हमले से संबंधित है, जिसमें एक बीएसएफ अधिकारी की पड़ताल दो साल तक चलती है. इस जांच में मास्टरमाइंड गाजी बाबा का पता लगाया जाता है, जिससे भारत का सबसे बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान संभव हो पाता है. फिल्म में अभिनेता बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के किरदार में नजर आएंगे.
फरहान अख्तर फिल्म से जुड़कर हैं एक्साइटेडगाजी बाबा जैश-ए-मोहम्मद का एक शीर्ष रैंकिंग कमांडर और आतंकी समूह हरकत-उल-अंसार का मुखिया था. उसे 13 दिसंबर, 2001 को भारतीय संसद पर हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. तेजस देवस्कर के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर विशाल रामचंदानी, सुंदीप सी. सिधवानी, अरहान बगाती, कासिम जगमगिया, निशिकांत रॉय और अभिषेक कुमार हैं.
बता दें कि इमरान ने 24 मार्च को अपने 46वें जन्मदिन के अवसर पर ‘आवारापन’ के सीक्वल की घोषणा की, एक्शन-ड्रामा ‘आवारापन 2’ 3 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्शन-क्राइम फिल्म ‘आवारापन’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ए बिटरस्वीट लाइफ’ की रीमेक थी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 14, 2025, 21:49 IST
homeentertainment
श्रीनगर रेड कार्पेट में होगा ‘ग्राउंड जीरो’ का प्रीमियर