Sports
sanju samson appointed captain of kerala in ranji trophy after century against south africa | संजू सैमसन को अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने पर सेलेक्टर्स ने दिया बड़ा तोहफा, दो मैचों के लिए बनाया कप्तान

नई दिल्लीPublished: Dec 25, 2023 11:50:04 am
Sanju Samson: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में करियर का पहला शतक ठोकने वाले संजू सैमसन को सेलेक्टर्स ने नए साल से पहले बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने दो रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए केरला टीम का कप्तान बनाया गया है।
Sanju Samson: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतक ठोकने वाले संजू सैमसन को सेलेक्टर्स ने नए साल से पहले बड़ा तोहफा दिया है। सेलेक्टर्स ने संजू सैमसन को दो रणजी मैच के लिए केरल टीम का कप्तान बनाया है। दरअसल, लगातार टीम इंडिया से अंदर-बाहर हो रहे संजू सैमसन के बल्ले से उस समय शतक आया, जब उसकी दरकार थी। संजू के शतक की बदौलत ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीत सकी। अब उन्हें टीम की कमान सौंपकर बड़ा तोहफा दिया है।