संजू सैमसन को नहीं मिली केरल की टीम में जगह, चयनकर्ताओं ने कप्तान को ही कर दिया बाहर, जानें वजह
नई दिल्ली. मुंबई क्रिकेट टीम से पृथ्वी शॉ के बाहर होने के बाद संजू सैमसन के बारे में भी ऐसी ही खबर आई है. केरल ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मंगलवार को अपनी टीम घोषित की. केरल के चयनकर्ताओं ने कप्तान संजू सैमसन को ही टीम से बाहर कर दिया है. संजू सैमसन हाल ही खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की कप्तानी की थी.
विजय हजारे ट्रॉफी लिस्ट ए टूर्नामेंट (50-50 ओवर) है, जो 19 दिसंबर से खेला जाएगा. संजू सैमसन ने हाल ही में भारत की ओर से वनडे मैच में शतक लगाया था. ऐसे में लिस्ट ए की टीम में उनका ना चुना जाना हैरान करता है. हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह अनुशासनात्मक हो सकती है. इस रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस कैंप में हिस्सा नहीं लिया था. इस वजह से उन्हें टीम में नहीं चुना गया है.
केरल की टीम को विजय हजारे ट्रॉफी के ई ग्रुप में रखा गया है. इस ग्रुप में बड़ौदा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बंगाल, त्रिपुरा और बिहार भी शामिल हैं. केरल का पहला मैच 23 दिसंबर को बड़ौदा से हैदराबाद में होगा.
एक दिन पहले ही मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी टीम घोषित की है. पृथ्वी शॉ को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है. पृथ्वी शॉ ने इसके बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने आंकड़े शेयर कर शेयर किया और इसके साथ लिखा, ‘हे भगवान, अब मुझे क्या देखना पड़ेगा.’
केरल की टीम: सलमान निजार (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, शॉन रोजर, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), आनंद कृष्णन, कृष्णा प्रसाद, अहमद इमरान, जलज सक्सेना, आदित्य आनंद सरवटे, सिजोमन जोसेफ, बेसिल थम्पी, बेसिल एनपी, निधीश एमडी, ईडन एप्पल टॉम, शराफुद्दीन एनएम, अखिल स्कारिया, विश्वेश्वर सुरेश, वैशाख चंद्रन, अजनास एम (विकेटकीपर).
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 09:07 IST