Sanwaliya Seth Ka Mandir | Silver Cooker Chadhava | MLA Aakya Victory Promise | Lotan Yatra Devotion | Sanwaliya Seth Special Offering

Last Updated:December 09, 2025, 12:23 IST
Sanwaliya Seth Ka Mandir: सांवलिया सेठ के दरबार में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला जब विधायक आक्या की जीत की मन्नत पूरी होने पर समर्थक ने चांदी का कुकर चढ़ाया. यह अनोखा चढ़ावा लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. लौटन यात्रा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल छा गया.
उदयपुर: चित्तौड़गढ़ विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर की गई मन्नतें दो साल बाद भी पूरी की जा रही हैं और इसी कड़ी में सांवलिया सेठ के दरबार में सोमवार को फिर से आस्था और उत्साह का नजारा देखने को मिला. चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के समर्थकों ने जीत की खुशी में जिस परंपरा की शुरुआत की थी, वह अब भी थमी नहीं है. लोगों की आस्था इतनी गहरी है कि चुनाव में जीत के दो साल बाद भी समर्थक सांवलिया सेठ के दरबार में चढ़ावा चढ़ाकर अपनी मन्नतें पूरी कर रहे है विधायक आक्या के समर्थक रमेश चंद्र गुर्जर ने निवास स्थान से श्री सांवलियाजी मंदिर तक लौटन यात्रा निकाली.
उन्होंने बताया कि चुनाव के वक्त उन्होंने विधायक आक्या की जीत के लिए सांवलिया सेठ से मन्नत मांगी थी, जो पूरी होने पर अब वे अपनी प्रतिज्ञा निभाने पहुंचे हैं.सुबह से शुरू हुई लौटन यात्रा में बैंड-बाजों, ढोल-ढमाकों के साथ गांव के बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल हुए.
पूरी यात्रा में उत्सव जैसा माहौल रहालौटन यात्रा में महिलाएं और युवा उत्साह से नाचते-गाते आगे बढ़े. पूरी यात्रा में उत्सव जैसा माहौल रहा. यात्रा जब सांवलियाजी मंदिर पहुंची. परंपरा के अनुसार सिक्कों से तौला गया. तौलने के बाद उन सभी सिक्कों को सांवलियाजी मंदिर के भंडार में चढ़ाया गया.
इसके बाद रमेश चंद्र गुर्जर ने 56 भोग का प्रसाद और चांदी का कुकर सांवलिया सेठ को अर्पित कर अपनी मन्नत पूरी की, उन्होंने कहा कि सांवलिया सेठ की कृपा से ही चुनाव में जीत मिली थी, इसलिए यह चढ़ावा देना उनका सौभाग्य है. परिवार और गांववासियों ने मिलकर इस अवसर को धूमधाम से मनाया.
भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती हैगौरतलब है कि इससे पहले भी विधायक आक्या के हजारों समर्थक उनकी जीत के बाद सांवलियाजी मंदिर तक पैदल यात्राएं कर चुके हैं. हर यात्रा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है और सांवलिया सेठ के दरबार में विशेष चढ़ावा चढ़ाकर अपनी मन्नतें पूरी की जाती हैं.लगातार दो साल से जारी यह परंपरा यह दिखाती है कि समर्थकों के दिलों में विधायक आक्या के लिए सम्मान के साथ-साथ धार्मिक आस्था भी कितनी गहरी है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
December 09, 2025, 12:23 IST
homerajasthan
विधायक आक्या की जीत पर अनोखी भेंट! सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ा चांदी का कुकर



