Entertainment

सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ पर टॉक्सिक फेमिनिज्म का आरोप, फैंस का बचाव

Last Updated:February 15, 2025, 13:24 IST

सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ को सराहा गया, लेकिन मेल ऑर्गनाइजेशन एसआईएफएफ ने इसपर टॉक्सिक फेमिनिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक फिल्म महिलाओं में गलत विचारधारा को बढ़ावा दे रही …और पढ़ेंसान्या मल्होत्रा की Mrs पर Male Org ने उठाया सवाल, तो बचाव में कूद पड़े फैंस

सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज सुर्खियों में छाई हुई है.

नई दिल्ली. सान्या मल्होत्रा की हालिया फिल्म ‘मिसेज’ ने खूब सुर्खियां बटोरी है. एक्ट्रेस इस महिला प्रधान फिल्म में लीड रोल में नजर आई हैं. ‘मिसेज’ में सान्या के अभिनय को खूब सराहा गया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी फिल्म की खूब चर्चा हो रही थी, लेकिन इन सबके बीच एक पुरुष संगठन ने फिल्म पर टॉक्सिक फेमिनिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं.

पुरुषों के हक के लिए आवाज उठाने वाली संगठन एसआईएफएफ (सेव इंडियन फैमिली फॉउंडेशन) ने फिल्म पर आरोप लगाया है कि ये टॉक्सिक फेमिनिज्म को बढ़ावा देती है. एसआईएफएफ ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘पुरुष 8-9 घंटों तक रेलवे स्टेशन, कंस्ट्रक्शन साइट, पुलिस स्टेशन, फैक्ट्री आदि में काम करते हैं’.

वो अपने पोस्ट में आगे लिखते हैं, ‘एक खुशहाल युवा महिला को खाना बनाने, बर्तन धोने और कपड़े धोने और अपने ससुर जी की सेवा करने में प्रताड़ित महसूस हो रहा है. महिलाओं को लगता है कि काम करने की जगह का मतलब बस एसी लगे हुए ऑफिस होते हैं. वो कंस्ट्रक्शन साइट, रेलवे साइट पर काम करने को काम नहीं समझती हैं’.

यहां देखें पोस्ट

Why are we opposing this movie called Mrs?

Feminists have a simple habit. For example,– They demand alimony laws for a woman with 2 kid, who is married for 15 years. But once the law is made, they apply same law for alimony to a woman with 6 months marriage and no kids.-… pic.twitter.com/4VYnc7l3l4

— SIFF – Save Indian Family Foundation (@realsiff) February 15, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj