Sapera Banwari Nath | Deshbhakti Songs | Patriotic Performance Udaipur | Rajasthani Folk Artist | Been Vadak | Cultural Event Udaipur

Last Updated:December 14, 2025, 19:56 IST
Udaipur News Hindi: उदयपुर में आयोजित कार्यक्रम में सपेरा कलाकार बनवारी नाथ ने बिन की मधुर धुन पर देशभक्ति के तराने प्रस्तुत किए. उनकी अनूठी कला ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पारंपरिक लोक संगीत के साथ देशप्रेम का यह संगम लोगों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया.
उदयपुर: बिन की धुन पर नागिन डांस तो आम तौर पर हर किसी ने देखा और सुना है, लेकिन जब उसी बिन से देशभक्ति के गीत सुनाई दें तो हैरानी होना लाज़मी है. उदयपुर पहुंचे सपेरा कलाकार बनवारी नाथ ने अपनी ऐसी ही अनूठी कला से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बिन की पारंपरिक धुन को देशभक्ति के गीतों के सुरों में ढालकर वे एक अलग ही अनुभूति कराते हैं, जो शायद ही पहले कहीं देखने-सुनने को मिली हो. आमतौर पर बिन को सपेरा समाज की पारंपरिक वाद्ययंत्र के रूप में जाना जाता है, जिस पर सांपों को आकर्षित किया जाता है और लोकनृत्य प्रस्तुत होते हैं, लेकिन बनवारी नाथ ने इस परंपरा को एक नया आयाम दिया है.
वे बिन की धुन पर “डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वह भारत देश है मेरा”, “भारत हमको जान से प्यारा है” और “ऐ वतन, ऐ वतन मेरे वतन” जैसे देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देते हैं. उदयपुर शहर में जब उन्होंने यह विशेष प्रस्तुति दी, तो आसपास मौजूद लोग स्वतः ही रुक गए.बिन से निकलती धुन जैसे ही परिचित देशभक्ति गीतों में बदली, माहौल तालियों से गूंज उठा. कई पर्यटक इस अनोखी कला को अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए. लोगों का कहना था कि उन्होंने पहली बार किसी को बिन की धुन पर देशभक्ति गीत प्रस्तुत करते देखा है. मध्य प्रदेश से उदयपुर घूमने आए पर्यटक चेतन ने बताया कि वे राजस्थान की लोकसंस्कृति देखने आए थे, लेकिन ऐसी प्रस्तुति की उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी.
चेतन के अनुसार, मैंने पहली बार देखा कि बिन की धुन पर देशभक्ति गीत भी इतने प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किए जा सकते हैं. यह कला सचमुच दिल को छू लेने वाली है. बनवारी नाथ बताते हैं कि उनका उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि पारंपरिक वाद्ययंत्र के माध्यम से देशप्रेम की भावना को भी लोगों तक पहुंचाना है. वे चाहते हैं कि नई पीढ़ी बिन जैसी लोक वाद्ययंत्रों की पहचान बनाए रखे और उनमें छुपी संभावनाओं को समझे. उदयपुर जैसे पर्यटन शहर में इस तरह की अनूठी लोककला न केवल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन रही है, बल्कि राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी एक नई पहचान दे रही है. बिन की धुन पर देशभक्ति के ये तराने सुनकर हर कोई गर्व और भावुकता से भर उठता है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
December 14, 2025, 19:56 IST
homerajasthan
बिन की धुन पर देशभक्ति! उदयपुर में सपेरा बनवारी नाथ की कला ने जीत लिया दिल



