हरियालो राजस्थान के तहत घर-घर लगेंगे पौधे, 1 से 8 अगस्त तक चलेगा सघन पौधारोपण सप्ताह
सोनाली भाटी/जालौर: जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने बताया कि सघन पौधारोपण सप्ताह के तहत 1 अगस्त को प्रत्येक ग्राम व ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा. इस रैली में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन के शौचालय निर्माण के लाभार्थी, नरेगा श्रमिक, राजीविका सदस्य, स्वयंसेवी संस्था, गणमान्य नागरिक, एनजीओ इत्यादि की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी.
इसी तरह 2 अगस्त को प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर वृक्षारोपण थीम पर पेंटिंग, रंगोली और मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बालक-बालिकाओं के परिवारों की महिलाओं, राजीविका की महिलाओं को आमंत्रित किया जायेगा. इसके अलावा सब सेन्टर व पीएचसी पर भी पेंटिंग, रंगोली और मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. उसके बाद पौधारोपण कर जियो ट्री एप पर जियो टैगिंग की जायेगी.
उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को उपखण्ड और ब्लॉक स्तर पर सभी राजकीय कार्यालयों और परिसरों एवं अन्य चिन्हित स्थानों पर विभाग से जुड़े हुए जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थानों व विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों व आमजन को आमंत्रित कर पौधारोपण संबंधी तख्तियों व बैनर आदि के माध्यम पौधारोपण का संदेश दिया जायेगा. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी सुरक्षा की शपथ दिलाई जायेगी तथा पौधारोपण कर जियो टैगिंग की जायेगी.
सघन पौधारोपण सप्ताह के तहत 4 अगस्त को जिला स्तर पर चिन्हित स्थान पर वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं व आमजन को आमंत्रित किया जाकर बड़ी संख्या में पौधारोपण कर जियो टैगिंग की जायेगी. 5 अगस्त को ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर महिला कार्मिकों, राजीविका की महिला सदस्यों व आम महिलाओं द्वारा कलश में पौधा रखकर कलश यात्रा निकाली जायेगी तत्पश्चात् चिन्हित स्थान पर पौधारोपण कर जियो टैगिंग की जायेगी.
जिला कलक्टर ने बताया कि 6 अगस्त को ‘‘हर घर पौधा वितरण कार्यक्रम’’ के तहत शिक्षा विभाग द्वारा समस्त राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के नामांकित विद्यार्थियों के अभिभावकों को पौधों का वितरण किया जायेगा. 7 अगस्त को जिला, उपखण्ड, ब्लॉक, ग्राम पंचायत व ग्राम स्तर पर हरियालो राजस्थान के अंतर्गत ‘‘हरियाली तीज’’ के अवसर पर ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ थसीम पर चिन्हित स्थानों पर वृहत स्तर पर पौधारोपण किया जाकर उनकी जियो टैंगिंग की जायेगी.
उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को मुख्यमंत्री सघन पौधारोपण अभियान के तहत जिला, उपखण्ड, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर हरियालो राजस्थान अंतर्गत ‘‘अमृत पर्यावरण महोत्सव’’ मनाते हुए चिन्हित स्थानों पर पौधारोपण किया जायेगा. पौधारोपण सप्ताह के तहत प्रत्येक नगरीय निकाय द्वारा वार्डों में पौधारोपण सप्ताह का कार्यक्रम निर्धारण कर पौधारोपण किया जायेगा.
Tags: Environment news, Local18, Save environment
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 14:33 IST