कतई जहर है! सपना चौधरी ने घूंघट कर स्टेज पर किया धुआंघार डांस, हिरनी सी चाल देख लट्टू हुई पब्लिक

कतई जहर है! सपना चौधरी ने घूंघट कर स्टेज पर किया धुआंघार डांस, हिरनी सी चाल देख लट्टू हुई पब्लिक
नई दिल्ली. हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. इस बीच दोनों ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी पोस्ट डाली कि फैंस के बीच हलचल मच गई. सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शानदार डांस वीडियो पोस्ट की, जिसमें वह अपने हिट हरियाणवी गाने ‘सुथरी’ पर थिरकती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनका खूबसूरत डांस और लाजवाब एनर्जी देखने को मिल रही है. गाने के हर बोल के साथ वह दमदार एक्सप्रेशंस दे रही हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा- ‘सुथरी’. ‘सुथरी’ गाना सोमवीर कथूरवाल ने गाया है और आरके क्रू ने म्यूजिक दिया है. यह गाना रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इस गाने के बोल नवीन विशु बाबा ने लिखे हैं. गाने में सपना चौधरी के साथ यश बायला नजर आए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
कतई जहर है! सपना चौधरी ने घूंघट कर स्टेज पर किया धुआंघार डांस, हिरनी सी चाल देख लट्टू हुई पब्लिक




