Rajasthan
sara-ali-khan-shares-udaipur-Rajasthan pics | सारा अली खान की पिछोला झील पर तस्वीर में आखिर क्या है राज ! क्या उदयपुर में रिस्टार्ट हो रही लवस्टोरी
जयपुरPublished: Feb 09, 2023 04:04:55 pm
अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री सारा अली खान की उदयपुर में एक-दूसरे के साथ चैट करते हुए तस्वीरें हाल ही ऑनलाइन सामने आई हैं।
उदयपुर में एक साथ समय बिता रहे कथित ‘एक्स’ कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की तस्वीरों ने नए सिरे से दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी। उत्साहित प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इस रिश्ते को लेकर कई कयास लगाने शुरू कर दिए। दोनों में डेटिंग की अफवाहों के बीच, सारा ने अब गुरुवार को अपनी उदयपुर यात्रा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जिसमें वे और उनकी मां-अभिनेत्री अमृता सिंह पिछोला झील के पास हैं।