मां अमृता सिंह संग छुट्टियां मना रहीं सारा अली खान, बिकिनी में बढ़ाया रेगिस्तान का पारा, PICS पर आया फैंस का दिल

Last Updated:November 02, 2025, 13:43 IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी मां अमृता सिंह संग सऊदी अरब में छुट्टियां मना रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर कर फैंस का दिन बना दिया है. उनकी इन फोटोज पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 
सारा अली खान इन दिनों अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी मां के साथ सऊदी अरब में वेकेशन मना रही है. सोशल मीडिया पर खूबसूरत फोटोज शेयर कर उन्होंने अपने वेकेशन की झलक शेयर की.(फोटो साभार इंस्टाग्राम saraalikhan95)

सारा अली खान ने अपने ग्लैमरस लुक से रेगिस्तान का पारा बढ़ा दिया है. उनकी जबरदस्त फोटोज पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी सारा की फोटोज पर रिएक्ट किया है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम saraalikhan95)

सारा अली खान ने ब्राउन एनिमल-प्रिंट बिकिनी और प्यारी स्ट्रॉ हैट पहनी हुई है. वो इन फोटोज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनका ये लुक गर्मियों के लिए बिलकुल परफेक्ट है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम saraalikhan95)

इन फोटोज की सीरीज शेयर करते हुए सारा कैप्शन में लिखती हैं, ‘शायद भगवान ने रेगिस्तान इसलिए बनाया ताकि इंसान खजूर के पेड़ों की सराहना कर सके – द अल्केमिस्ट’.(फोटो साभार इंस्टाग्राम saraalikhan95)

सारा अली खान ने एक ब्रीज़ी क्रोशेटेड व्हाइट मिनी ड्रेस और एक आकर्षक स्ट्रॉ हैट में अपने लुक में ग्लैमर और स्टाइल का जबरदस्त तड़का लगाया. एक्ट्रेस इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम saraalikhan95)

रेगिस्तान में घूमने के लिए, सारा ने एक ऑल-व्हाइट आउटफिट पहना जिसमें बटन-डाउन, हाफ-स्लीव शर्ट और मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट शामिल थे. उन्होंने इस लुक को कैप और सनग्लासेस के साथ पेयर किया.(फोटो साभार इंस्टाग्राम saraalikhan95)

सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ भी फोटो शेयर की है जिसमें वो ऑल व्हाइट लुक में नजर आ रही हैं. वहीं अमृता सिंह ने कलरफुल फ्लोई ड्रेस पहना. ये मां-बेटी की जोड़ी बेहद स्टाइलिश लग रही.(फोटो साभार इंस्टाग्राम saraalikhan95)

सारा अली खान की रेगिस्तानी डायरी लक्जरी, स्टाइल और वांडरलस्ट का परफेक्ट काम्बिनेशन है. एक्ट्रेस को आखिरी बार अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ में आदित्य रॉय कपूर के साथ देखा गया था.(फोटो साभार इंस्टाग्राम saraalikhan95)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 02, 2025, 13:43 IST
homeentertainment
मां अमृता सिंह संग छुट्टियां मना रहीं सारा अली खान, PICS पर आया फैंस का दिल



