Entertainment

सारा अली खान ने कर्नाटक के चंद्रमौलेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

Last Updated:April 04, 2025, 23:32 IST

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सारा अली खान कभी भी अपने आध्यात्मिक पक्ष को अपनाने से पीछे नहीं हटती हैं. अपनी धार्मिक यात्रा के हिस्से के रूप में, दिवा ने कर्नाटक के उंकल में चंद्रमौलेश्वर मंदिर में प्रार्थना की…और पढ़ेंचंद्रमौलेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंची सारा अली खान, शेयर की सादगी भरी फोटो

हर बार जीत लेती हैं फैंस का दिल

हाइलाइट्स

सारा अली खान ने चंद्रमौलेश्वर मंदिर में दर्शन किए.सारा ने सादगी भरे लुक में फोटो शेयर की.सारा ने पिता सैफ अली खान के लिए ईश्वर का आभार जताया.

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान शुक्रवार को कर्नाटक के हुबली में स्थित श्री चंद्रमौलेश्वर मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने दर्शन किए. सामने आई तस्वीरों में सारा अली खान सलवार सूट पहने और सिर पर दुपट्टा लिए नजर आईं.

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जहां अक्सर चमक-दमक और ग्लैमर अवतार में नजर आती हैं. वहीं, सारा अली खान अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लेती हैं. सारा ने हाल ही में उंकल में चंद्रमौलेश्वर मंदिर का दौरा किया, जहाँ उन्होंने एक साधारण सफेद कुर्ती और गुलाबी धोती-शैली का पायजामा पहना था. नो मेकअप लुक में एक्ट्रेस की काफी तारीफ हो रही हैं.

संजय दत्त के साथ ब्लॉकबस्टर दे चुकीं एक्ट्रेस, ऋषि कपूर संग मनहूस कहलाई जोड़ी, 3 बार साथ किया काम तीनों हुईं फ्लॉप

दिल जीत रहा सारा अली खान का लुकइसके साथ ही वह माथे पर तिलक और गले में फूलों की माला भी पहने नजर आईं. सारा अली से पहले शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी और अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी हाल ही में कर्नाटक के तटीय इलाकों के मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे थे. सारा अली खान ने मंदिर परिसर में कुछ तस्वीरें खिंचवाईं. सारा अली खान के पिता सैफ अली खान पर कुछ दिनों पहले चाकू से हमला किया गया था. बताया जा रहा है कि सारा अली खान उस समय चंद्रमौलेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने आई थीं. हुबली के मंदिर में आई सारा अली ने अपने फैंस को जानकारी दी थी.

Sara Ali Khan Temple Style: Mastering the Art of Minimalist Fashion, Read More: https://t.co/g5UMx9p6MQ#bollywood #celebrity #fashion #saraalikhan pic.twitter.com/5sgbncGygM

— TechnoSports Media Group (@TechnoSports_in) April 4, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj