Rajasthan
Patrika Amratam Jalam Abhiyan In Jaipur 2022 At Aatre Ki Bawri | पत्रिका अमृतं जलम् अभियान: आत्रेय की बावड़ी में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने किया श्रमदान
श्रमदान में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। वार्ड 11 (हेरीटेज) के पार्षद भूपेन्द्र मीणा ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान के माध्यम से जल संरक्षण की दिशा में बहतरीन काम हो रहा है। शाहपुरा बावड़ी संरक्षण एंव मोहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि इस अभियान के चलते नई पीढ़ी भी प्राचीन जल स्त्रोतों को लेकर गंभीर हो रही है। आदिवासी मीणा समाज, गुर्जर घाटी के इकाई अध्यक्ष मुकेश कुमार मीणा ने कहा कि जल ही ‘अमृत’ है, ऐसे में इसकी एक-एक बूंद को बचाना चाहिए। तालकटोरा एवं कदम्ब कुंड विकास समिति के अध्यक्ष मनीष सोनी ने कहा कि प्राचीन बावड़ियों में श्रमदान करने से हमारी धरोहर और जल दोनों का संरक्षण हो रहा है। नगर निगम हेरीटेज के सीएसआई वीरेन्द्र खराड़िया ने भी अपनी टीम के साथ श्रमदान किया।
