Saras Dairy Jodhpur to Launch Mawa Kachori and Makhan Vada for Diwali

Last Updated:October 11, 2025, 19:15 IST
Jodhpur News: सरस डेयरी जोधपुर दीपावली से पहले अपनी पारंपरिक मिठाइयाँ, मावा कचौरी और माखनवड़ा लॉन्च कर रही है. उच्च गुणवत्ता और शुद्धता के साथ बनी ये मिठाइयाँ जल्द ही सभी सरस पार्लर और बूथ पर उपलब्ध होंगी.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर. दीपावली से पहले सरस डेयरी जोधपुर अपने ग्राहकों के लिए मिठास भरा तोहफा लेकर आ रही है. इस बार डेयरी दो खास पारंपरिक मिठाइयाँ, मावा कचौरी और माखनवड़ा, बाजार में उतारने जा रही है. जोधपुर की पहचान बन चुकी ये दोनों मिठाइयाँ अब सरस डेयरी के बूथ और पार्लर पर उपलब्ध होंगी.
लॉन्चिंग से पहले जयपुर में पोस्टर विमोचनसरस डेयरी के प्रबंधन ने जयपुर में सीएमडी और अन्य अफसरों की उपस्थिति में इन मिठाइयों के पोस्टर का विमोचन किया. डेयरी प्रबंधन का कहना है कि मार्केट में मिलने के बाद ग्राहकों की प्रतिक्रिया के अनुसार उत्पादन और पैकिंग रणनीति को आगे बढ़ाया जाएगा.
दीपावली पर 10 टन घी की मांग पूरी करने की तैयारी
दीपावली के सीजन में सरस डेयरी के घी की डिमांड कई गुना बढ़ जाती है. इसे देखते हुए जोधपुर सरस डेयरी ने जयपुर से 10 टन घी मंगवाया है. डेयरी में फिलहाल रोजाना 62 हजार लीटर दूध की आवक हो रही है, जिसमें से 50 हजार लीटर सप्लाई किया जा रहा है और बाकी से घी उत्पादन हो रहा है.
कहाँ और कितने में मिलेगी मिठाइयाँ?
मावा कचौरी और माखनवड़ा 26 सरस पार्लर और जोधपुर व फलोदी जिलों के बूथ पर मिलेंगी.
मावा कचौरी की कीमत: ₹60 प्रति पीस.
माखनवड़ा की कीमत: ₹450 प्रति किलो (आधा किलो ₹225).
एमडी लालचंद बलाई का बयानसरस डेयरी जोधपुर के एमडी लालचंद बलाई ने बताया कि राजस्थान की सभी डेयरियों को परंपरागत मिठाइयाँ दीपावली से पहले तैयार करने के निर्देश मिले हैं. इस वर्ष मावा कचौरी और माखनवड़ा लॉन्च करने का निर्णय बोर्ड बैठक में लिया गया है. शुक्रवार को इसका औपचारिक लॉन्च बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की उपस्थिति में किया जाएगा.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 19:15 IST
homerajasthan
दीपावली से पहले सरस डेयरी का बड़ा सरप्राइज! जानिए क्या खास ला रही है