महंगा होगा सरस दूध, जयपुर डेयरी ने दे दिए संकेत, जल्द होगी नये दाम की घोषणा

जयपुर. जयपुर में घर घर में पहुंचने वाला सरस दूध महंगा होने वाला है. जयपुर डेयरी ने इसके संकेत दे दिए हैं. दूध की कीमत 2 रुपए बढ़ सकती है. बढ़ी हुई कीमतें दूध की सभी वैरायटी पर लागू होंगी. मूल्य वृद्धि की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है.
महंगाई आसमान छू रही है. सब्जियों के बाद अब दूध भी महंगा होने वाला है. राजस्थान की सरस डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. जल्द ही दूध पर 2 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है. जयपुर डेयरी के अध्यक्ष ओम प्रकाश पूनिया ने इसके संकेत दिए हैं. सरस डेयरी ने 6 नए मिल्क प्रोडक्टस लॉन्च किए हैं.
ये होंगे नये दामदूध की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर जयपुर डेयरी ओर से कहा गया है सरस दूध पर सिर्फ 2 रूपए की बढ़ोतरी की जाएगी ताकि लोगों पर ज्यादा भार न पड़े. इससे पहले आखिरी बार जयपुर डेयरी ने 2023 में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. इस समय जयपुर डेयरी में सरस टोंड (नीला) 50 रुपए लीटर, स्टैंडर्ड हरा 56 रुपए, गोल्ड 64 रुपए और डीटीएम 42 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है, जल्द ही इन सभी की कीमतों में 2 का इजाफा हो सकता है.
6 मिल्क प्रोडक्ट लॉन्चहाल ही में जयपुर डेयरी की ओर से 6 नये मिल्क प्रोडक्टस लॉन्च किए गए हैं. इनमें गाय का दूध 56 रुपए लीटर, तड़का छाछ 250 मिली 15 रुपए, पुदीना छाछ 250 मिली. 15 रुपए, स्ट्रॉबरी आइसक्रीम कप 90 मिली. 15 रुपए, वनीला शुगर फ्री आइसक्रीम कप 90 मिली. 25 रुपए और अमेरिकन नट्स आइसक्रीम कप 90 मिली. 25 रुपए शामिल हैं. ये सभी मिल्क प्रोडक्ट्स हर बूथ और शॉप-एजेंसी पर मिलेंगे. इनकी सप्लाई के लिए डेयरी की ओर से अलग से कंट्रोल रूम और इमरजेंसी वैन लगाई जाएंगी, ताकि कोई भी डिमांड आए तो उसे पूरा किया जा सके.
Tags: Food diet, Jaipur latest news today, Local18
FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 14:59 IST