राजस्थान में रोडवेज शुरू करेगी सारथी योजना, सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों को मिलेगी प्राथमिकता, 1423 पदों के लिए होगी भर्ती

Last Updated:March 19, 2025, 17:14 IST
राजस्थान में रोड़वेज बसों के सफल संचालन के लिए सारथी योजना फिर से शुरू होगी, जिसमें 1423 नए बस सारथियों की नियुक्ति होगी. श्रीगंगानगर जिले में 35 सारथी लगाए जाएंगे.
रोडवेज में सारथी योजना शुरू होगी.
हाइलाइट्स
राजस्थान में 1423 नए बस सारथियों की नियुक्ति होगी.सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों को प्राथमिकता दी जाएगी.श्रीगंगानगर जिले में 35 सारथी लगाए जाएंगे.
श्रीगंगानगर. राजस्थान में एक बार फिर से सारथी योजना शुरू होगी. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने राजस्थान में रोड़वेज बसों के सफल और सुरक्षित संचालन के लिए यह योजना शुरू करने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत राजस्थान में 1423 नए बस सारथियों की नियुक्ति की जाएगी.
सारथी योजना के तहत श्रीगंगानगर जिले में 35 सारथी लगाने की अनुमति विभाग से मिली है. प्रदेश रोड़वेज की बसों में परिचालकों की कमी दूर करने के लिए रोडवेज प्रबंधन ने यह निर्णय किया है. सारथी योजना में सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों को प्राथमिकता दी जाएगी. इससे पहले सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके बाद ही उन्हें परिचालक रखा जाएगा.
राजस्थान आगार ने जारी किए आदेशआरएसआरटीसी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. इसमें सभी आगारों में परिचालकों की कमी की स्थिति देखते हुए, बस सारथी लगाने के लिए कहा गया है. यह कवायद बसों का संचालन सुचारू रूप से करने के लिए की जा रही है. इससे रोड़वेज की संचालन व्यवस्था में भी सुधार होगा और यात्रीभार भी बढ़ेगा. बता दें कि राजस्थान में 52 आगारों में पहले 1727 बस सारथियों की भर्ती निकाली गई थी जो अब घटाकर 1423 कर दी गई है.
Location :
Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 17:14 IST
homerajasthan
राजस्थान में रोडवेज शुरू करेगी सारथी योजना, इनको मिलेगी प्राथमिकता…