Sarfaraz Khan dropped from India A: सरफराज को इंडिया ए टीम में नहीं मिला मौका

Last Updated:October 22, 2025, 11:53 IST
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए टीम के ऐलान के साथ ही सरफराज खान को लेकर चर्चा तेज हो गई है. वहीं अब पूरा मामले सामना आया है कि आखिर क्यों सरफराज को मौका नहीं मिला.
ख़बरें फटाफट
सरफराज खान को इंडिया ए टीम में नहीं मिला मौका
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए टीम की घोषणा के साथ ही सरफराज खान को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम में शामिल रहे सरफराज को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ स्क्वाड में शामिल में शामिल नहीं किया गया है। इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई और उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया है, लेकिन इसके साथ ही अब ये कहा जा रहा है कि सरफराज को टीम में जगह नहीं मिलने के पीछे का कारण पंत हैं।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या पंत ने सरफराज को टीम से बाहर कराया है? लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है। दरअसल पूरा मामला टीम स्लॉट का है। सरफराज खान जिस पर नंबर पर बैटिंग करते हैं उसी नंबर पर पंत भी खेलते हैं। यही कारण है कि पंत की वापसी से सरफराज को बाहर बैठना पड़ा है।
क्यों नहीं बन रहा है सरफराज के लिए स्लॉट
भारतीय मौजूदा टेस्ट टीम में सरफराज के लिए फिलहाल जगह बन पाना मुश्किल लग रहा है। अगर हम टीम के स्लॉट को देखें तो उनकी जगह कहीं भी नहीं बन पा रही है। ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। तीसरे नंबर पर टीम इंडिया की मैनेजमेंट साई सुदर्शन को तैयार करने में जुटी हुई, जबकि चौथे पर खुद टीम के कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हैं।
ऐसे में उनके लिए सिर्फ पांचवें नंबर का स्लॉट है, जहां पर उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खूब रन भी बनाया है। वहीं निचले क्रम की बात करें तो फिर वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं। ऐसे में 8वें नंबर पर सरफराज के लिए खेलना कोई तुक नहीं बनता है। यही असल वजह है कि स्लॉट नहीं होने के कारण उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है।
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 22, 2025, 11:53 IST
homecricket
ऋषभ पंत की वजह से इंडिया ए में कटा सरफराज का पत्ता? अब सामने आया पूरा मामला



