Sarfaraz Khan is not getting a chance, but Shubhman Gill still in the team India vs england | शतक पर शतक लगाने वाले सरफराज खान को नहीं मिल रहा मौका, लेकिन 15 के औसत वाले शुभमन गिल लगातार टीम में

नई दिल्लीPublished: Jan 28, 2024 02:13:20 pm
शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप चल रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें एक के बाद मौके मिलते जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ईरानी ट्रॉफी हो या दलीप ट्रॉफी, या विजय हजारे ट्रॉफी और या फिर रणजी भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट के हर टूर्नामेंट में सरफराज जमकर रन बना रहे हैं।
Shubman Gill vs sarfaraz khan Test cricket: भारतीय क्रिकेट टीम में हर साल कई नए खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिलता है। कंपटीशन इतना है कि अगर कोई खिलाड़ी एक दो मैचों में परफॉर्म न करे तो उसे टीम से बाहर कर दिया जाता है। लेकिन वहीं कुछ खिलाड़ियों को लगातार फ्लॉप होने के बावजूद मौके पर मौके मिलते हैं। अतीत में सूर्यकुमार यादव इसका एक बड़ा उदाहरण हैं। उन्हें वर्ल्ड कप 2023 से वनडे क्रिकेट पहले ढेरों मौके मिले। लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाये। ऐसा ही अब युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ हो रहा है।