Sports

Sarfaraz Khan: IPL ऑक्शन से ठीक पहले प्रचंड फॉर्म में सरफराज खान, 250 के स्ट्राइक रेट से की कुटाई, उड़ाए इतने चौके-छक्के

Last Updated:December 14, 2025, 15:30 IST

Sarfaraz Khan IPL Auction: भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने आईपीएल ऑक्शन से पहले तूफानी बैटिंग से धूम मचाई. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे मुंबई के इस बल्लेबाज ने हरियाणा के खिलाफ 250 के स्ट्राइक रेट से तूफानी बल्लेबाज कर टीम को मैच जिता दिया. उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में तीसरा 50+ स्कोर दर्ज किया.IPL ऑक्शन से ठीक पहले प्रचंड फॉर्म में सरफराज, 250 के स्ट्राइक रेट से कूटे रनसरफराज खान ने हरियाणा के खिलाफ बनाए 64 रन.

नई दिल्ली. अबू धाबी में 16 दिसंबर को होने वाले आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान पर कई फ्रेंचाइजियों की नजरें रहने वाली हैं. इससे पहले सरफराज बल्ले से तहलका मचा रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सरफराज खान के बल्ले से एक और अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. यह आईपीएल ऑक्शन से दो दिन पहले आई. मुंबई के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने हरियाणा के खिलाफ 250 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को मुकाबला जिताने में अहम भूमिका निभाई.

250 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग, कितने चौके-छक्के उड़ाएहरियाणा के खिलाफ ग्रुप-बी के मुकाबले में सरफराज खान ने 25 गेंदों में 64 रन ठोके. तीन नंबर पर आकर इस भारतीय बल्लेबाज ने 256 के स्ट्राइक रेट से आतिशी बैटिंग करते हुए 9 चौके और तीन छक्के उड़ाए और मुंबई को एक बड़े टोटल का पीछा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सरफराज से पहले मुंबई के लिए जीत की नींव भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रखी. जिन्होंने शानदार शतक जड़ा. यशस्वी ने 50 गेंदों में एक छक्के और 16 चौकों की मदद से 101 रन की पारी खेली. इन पारियों से मुंबई ने 235 रन का लक्ष्य 15 गेंदें रहते हासिल कर लिया और चार विकेट से मैच जीत लिया.

सरफराज खान ने हरियाणा के खिलाफ बनाए 64 रन.

टूर्नामेंट में तीसरा 50+ स्कोरटूर्नामेंट में यह सरफराज खान का तीसरा 50+ स्कोर है. असम के खिलाफ सरफराज खान ने नाबाद तूफानी शतक ठोका था. लखनऊ में सरफराज खान ने 100 रन की पारी खेली थी. इसके अगले ही मुकाबले में उन्होंने 52 रन की पारी खेली. तीन मैचों के अंतराल के बाद अब फिर सरफराज के बल्ले से फिफ्टी निकली है. बात करें सरफराज खान के टी20 रिकॉर्ड की तो उन्हें 102 मुकाबलों का अनुभव है, जिसमें 1444 रन बनाए हैं. सरफराज के नाम टी20 में 5 अर्धशतक और एक शतक भी दर्ज है.

क्या ऑक्शन में होंगे मालामाल?देखना दिलचस्प होगा कि लगातार रन बना रहे सरफराज खान पर आईपीएल ऑक्शन में कौन सी टीम दांव लगाती है. शानदार फॉर्म को देखते हुए उनकी आईपीएल में वापसी के दरवाजे खुल सकते हैं. सरफराज खान का बेस प्राइस आगामी ऑक्शन में 75 लाख रुपये है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे. आखिरी बार सरफराज खान 2021 में आईपीएल का कोई मैच खेलते नजर आए थे. वह 2022 और 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा जरूर रहे, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला. शुरुआती आईपीएल करियर में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे. उनके आईपीएल करियर पर नजरें डालें तो 40 मैचों में 441 रन बनाए हैं, जिसमें एक फिफ्टी शामिल है.

About the AuthorShivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 14, 2025, 14:31 IST

homecricket

IPL ऑक्शन से ठीक पहले प्रचंड फॉर्म में सरफराज, 250 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj