Sariska Tiger Reserve: क्या VVIP कल्चर और अधिकारियों की लापरवाही से फैली आग? पढ़ें Inside Story

अलवर. बाघों (Tigers) की टोली से आबाद रहने वाले राजस्थान के अलवर जिले के देश प्रसिद्ध सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) के जंगलों में लगी आग क्या वीवीआईपी कल्चर और अधिकारियों की लापरवाही (VVIP culture and negligence of officials) से फैली है? इसका जवाब अगर स्थानीय वाशिंदों की जुबान से सुने तो ‘हां’ है. वही वन विभाग (Forest department) के अधिकारी इस बात से साफ इनकार करते हैं. आग प्रभावित जंगल के गांवों के ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने चार दिन पहले जब आग लगी थी तभी वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया था. लेकिन उन्होंने उनकी बात को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. इसी का परिणाम है कि छोटी से एरिया में लगी आग आज जंगल के करीब 20 किलामीटर इलाके में फैल गई है.
ग्रामीणों का कहना कि 27 मार्च को सरिस्का के अकबरपुर रेंज में लगी आग की सूचना उन्होंने दोपहर में 1 बजे ही फॉरेस्ट के अधिकारियों को दे थी. ग्रामीणों का आरोप है कि सरिस्का प्रशासन उस समय सरिस्का की विजिट पर आये एक वीवीआईपी की अगवानी में मशगूल था. लिहाजा उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया. इसका नतीजा है आग जंगल में कई किलोमीटर इलाके में फैल गई और अभी तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है.
ग्रामीणों का आरोप सूचना के कई घंटों बाद आई विभाग की टीम
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि वन विभाग की टीम सूचना देने के कई घंटे बाद आग बुझाने के लिए वह आई. लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. अगर समय रहते सरिस्का प्रशासन आग पर काबू पाने की कोशिश करता तो वह इतनी नहीं फैलती कि उसे बुझाने के लिये सेना का सहयोग मांगने की जरुरत पड़ती. आग बुझाने के प्रयासों में वन विभाग के कर्मचारियों के साथ ही कई ग्रामीण भी जुटे हैं.
सरिस्का के फील्ड डायरेक्टर ने ग्रामीणों के आरोपों को नकारा
ग्रामीणों के इन आरोपों को सरिस्का के फील्ड डायरेक्टर आरएन मीणा ने सिरे से खारिज कर दिया. उनका दावा है कि सूचना मिलने के तुरंत बाद टीम मौके पर भिजवा दी गई थी. ग्रामीणों के आरोप बेबुनियाद है कि किसी वीवीआईपी की वजह से टीम मौके पर नहीं पहुंची थी. उन्होंने इसे मीडिया का प्रोपेगेंडा करार दिया है.
वायु सेना के हेलिकॉप्टर जुटे हैं आग बुझाने में
बहरहाल आरोप-प्रत्यारोपों के बीच सच्चाई यह है कि जंगल के छोटे से एरिया में लगी आग आज चौथे दिन करीब 20 किलोमीटर के एरिया में फैल चुकी है. रविवार को भी वायु सेना के दो हेलिकॉप्टर आग बुझाने के लिये दिनभर सीलीसेढ़ झील से पानी भर-भरकर जंगल में बरसाते रहे लेकिन आग है कि काबू में आने का नाम ही नहीं ले रही है.
आपके शहर से (अलवर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alwar News, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Tiger reserve news