Sarkari exam RPSC RAS Mains 2021 Exam will not be postponed announced cm gahlot

RPSC RAS Mains 2021 Exam, Sarkari Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग, RPSC द्वारा आयोजित राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा 2021 (RPSC RAS Mains 2021 Exam) स्थगित नहीं होगी. इसे लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐलान किया. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 (RPSC RAS Mains 2021 Exam) निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 25 एवं 26 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी.
आरएएस मुख्य परीक्षा (RPSC RAS Mains 2021 Exam) को स्थगित करने की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट कर दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकतर उम्मीदवार परीक्षा (RPSC RAS Mains 2021 Exam) को 25 एवं 26 फरवरी को आयोजित कराने के ही पक्ष में हैं. ऐसे में परीक्षा स्थगित करना उचित नहीं होगा, क्योंकि इससे उम्मीदवारों के ऊपर वित्तीय एवं मानसिक दबाव पड़ेगा. ऐसे में कुछ उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा स्थगित करने की मांग न्यायोचित नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता है कि सभी भर्तियों को समय बद्ध तरीके से आयोजित करा कर निर्धारित तिथियों तक पूरी करा ली जाए.
साथ ही मुख्यमंत्री ने आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर का भी हवाला देते हुए कहा कि एक परीक्षा स्थगित करने से पूरे कैलेंडर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.
यह भी पढ़ें –
Board Exams 2022: जानें UP, MP, बिहार समेत 10 राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं का हाल, कहां खत्म, जारी और अभी है इंतजार
MP Board Exam 2022 : आज है 10वीं के गणित का पेपर, अच्छे मार्क्स के लिए फॉलो करें ये टिप्स
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Competitive exams, Government jobs