Sarkari Naukri: दिल्ली, राजस्थान में 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास के लिए नौकरियां

Sarkari Naukri. दिल्ली व राजस्थान में अगर 10वीं पास अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो उनके लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान (National Institute of Malaria Research) ने इन दोनों राज्यों में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन पास तक के लिए विभिन्न पदों पर नौकरियां निकाली हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट nimr.org.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. आवेदन पत्र में कमी या फिर गलती पाए जानें पर उसे रद्द किया जा सकता है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 8 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
इन पदों पर भर्तियां
इन्सेक्ट कलेक्टर – 4 पद
प्रोजेक्ट टेक्निशियन(II) – 2 पद
सीनियर प्रोजेक्ट रिसर्च फेलो – 1 पद
टेक्निकल असिस्टेंट – 1 पद
शैक्षणिक योग्यता
सीनियर प्रोजेक्ट रिसर्च फेलो के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस स्ट्रीम से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं प्रोजेक्ट टेक्निशियन(II) और इन्सेक्ट कलेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिल्ली और राजस्थान में की जाएगी.
यह भी पढ़ें –
RPSC Recruitment 2021: आरपीएससी ने बढ़ाई राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि, डिटेल
Sarkari Naukri: परिवहन निगम में विभिन्न पदों पर भर्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक
महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 24 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 8 सितंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – nimr.org.in
यहां देखें नोटिफिकेशन
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.