Sarkari Naukri 2024 : जूनियर इंस्ट्रक्टर के 2500 पदों पर निकली दो भर्तियां, एक के लिए कल है लास्ट डेट
Sarkari Naukri 2024 : राजस्थान में जूनियर इंस्ट्रक्टर के 2500 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. इसकी अधिसूचना राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) ने मार्च में जारी की थी. आयोग ने 679 वैकेंसी और 1821 वैकेंसी के दो नोटिफिकेशन जारी किए हैं. 679 इंस्ट्रक्टर की भर्ती के लिए आवेदन 7 मार्च से शुरू हुआ था. आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल है. जबकि 1821 वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल है. राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन RSMSSB की वेबसाइट पर जाकर करना है.
नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर इंस्ट्रक्टर की भर्ती कंप्यूटर लैब, एम्प्लायमेंट स्किल और इंजीनियरिंग/ड्राइंग समेत तमाम ट्रेड के लिए हो रही है. इसके लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होने के साथ संबंधित फील्ड में डिग्री/डिप्लोमा भी किया होना चाहिए.
राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती 679 वैकेंसी
जूनियर इंस्ट्रक्टर कंप्यूटर लैब- 202
जूनियर इंस्ट्रक्टर एम्प्लायमेंट एवं स्किल- 158
जूनियर इंस्ट्रक्टर इंजीनियरिंग ड्राइंग-100
जूनियर इंस्ट्रक्टर कार्यशाला गणना एवं विज्ञान-219
राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती 1821 वैकेंसी
आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/अति पिछड़ा वर्ग- 600 रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग- 400 रुपये
उम्र सीमा और एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन
जूनियर इंस्ट्रक्टर पद पर भर्ती होने के लिए 12वीं पास होने के साथ संबंधित फील्ड में डिग्री/डिप्लोमा भी किया होना चाहिए. इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
कितनी मिलेगी सैलरी
राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतनमान के अनुसार जूनियर इंस्ट्रक्टर के पदों का वेतनमान पे-मैट्रिक्स् लेवल-10 निर्धारित है.
राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती 2024
.
Tags: Government jobs, Jobs news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 19:33 IST