Sarkari Naukri April 2025: अप्रैल में नौकरियां ही नौकरियां, यूपी, बिहार, राजस्थान में 1 लाख पदों पर निकली भर्ती

Last Updated:April 14, 2025, 20:29 IST
Sarkari Naukri April 2025 : अप्रैल महीने में यूपी, बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों में बंपर भर्तियां निकली हैं. पुलिस कांस्टेबल, होमगार्ड और फिजियोथेरेपिस्ट जैसे कई पदों पर नौकरी के अवसर हैं. योग्यता देखकर …और पढ़ें
Sarkari Naukri : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की 53749 वैकेंसी है.
हाइलाइट्स
यूपी, बिहार, राजस्थान में 1 लाख पदों पर भर्तीराजस्थान में 53749 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदबिहार में 19838 सिपाही और 15000 होमगार्ड पद
Sarkari Naukri April 2025 : सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं लिए अप्रैल का महीना शानदार है. इस महीने में यूपी, बिहार, राजस्थान समेत तमाम हिंदी भाषी राज्यों में करीब एक लाख पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसमें राजस्थान में 53 हजार से अधिक पदों पर निकली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती, बिहार में 19 हजार से अधिक पदों पर निकली सिपाही और 15000 होमगार्ड की भर्ती शामिल है. इसके अलावा कपड़ा मंत्रालय सहित कई अन्य मंत्रालयों और विभागों में भी नौकरियां ही नौकरियां हैं.
आपका भी सपना एक अच्छी सरकारी नौकरी का है और इसके लिए मेहनत भी कर रहे हैं/रही हैं तो अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर दें. कई पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक ही है. आइए जानते हैं अप्रैल में निकली कुछ बड़ी भर्तियों के बारे में.
1. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 53749 पदों पर भर्तीसंस्थान- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुरपदनाम- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीआवेदन शुल्क-600 रुपये. राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग (NCL), EWS, एससी/एसटी और दिव्यांगों के लिए 400 रुपयेऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 अप्रैल 2025आधिकारिक वेबसाइट- https://rssb.rajasthan.gov.in/
2. बिहार में 19838 सिपाही के पदों पर भर्ती संस्थान- केंद्रीय चयन पर्षदपदनाम-पुलिस कांस्टेबल (सिपाही)आवेदन शुल्क- 675 रुपये. बिहार राज्य के एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए 180 रुपये.ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 18 अप्रैल 2025ऑनलाइन आवेदन की वेबसाइट- https://csbc.bihar.gov.in/
3. होमगार्ड के 15000 पदों पर वैकेंसी संस्थान- बिहार होमगार्ड निदेशालयपद संख्या- 15000पदनाम- होमगार्डआवेदन शुल्क- 200 रुपये. बिहार के एससी/एसटी वर्ग और महिलाओं के लिए 100 रुपये.ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि-16 अप्रैल 2025आधिकारिक वेबसाइट-onlinebhg.bihar.gov.in
4. फिजियोथेरेपिस्ट समेत 13398 पदों पर वैकेंसी संस्थान-राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुरपद संख्या-13398पद नाम- सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, फिजियोथेरेपिस्ट व अन्य पद.आवेदन शुल्क- वर्ग अनुसार 400 से 600 रुपये. भुगतान राज्य के निर्धारित-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र से किया जा सकता है.ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि-17 अप्रैल 2025आधिकारिक वेबसाइट-https://rssb.rajasthan.gov.in/
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 14, 2025, 20:29 IST
homecareer
अप्रैल में नौकरियां ही नौकरियां, करीब 1 लाख पदों पर निकली भर्ती