Sarkari Naukri:12वीं पास के लिए BSF, CRPF, ISBT में नौकरी का मौका, 93000 तक सैलरी

Sarkari Naukri: अगर आप भी 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए मौका अच्छा है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईएसबीटी समेत अन्य सुरक्षा बलों में तकरीबन 1526 से अधिक पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. ऐसे में आप भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिन अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए अप्लाई करना हो, वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट करके पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
कहां कितनी वैकेंसीकेंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में निकाली गईं भर्तियों में सीआरपीएफ में 303 पद, बीएसएफ में 319 पद, आईटीबीपी में 219 पद, सीआईएसएफ में 642 पद, एसएसबी में 08 पद, असम राइफल्स में 35 पद शामिल हैं. इस तरह इन सुरक्षा बलों में कुल 1526 पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं.
किसके लिए क्या योग्यताकेंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs)में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की नौकरी के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा स्टेनोग्राफर स्किल भी आनी चाहिए. बीएसएफ समेत इन सुरक्षा बलों में हेड कॉन्स्टेबल बनने के लिए भी उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs 18, Jobs news, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 07:46 IST