Rajasthan

Sarkari Naukri: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, उम्र से लेकर सेलेक्‍शन प्रोसेस तक, यहां जान लें सबकुछ

Sarkari Naukri, Jobs in RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. अगर आप भी असिस्‍टेंट प्रोफेसर बनने की इच्‍छा रखते हों और आपके पास इसके लिए निर्धारित योग्‍यताएं हैं, तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी पूरी डिटेल्‍स राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक की जा सकती है. इसके अलावा इसी के माध्‍यम से आवेदन भी किया जा सकता है. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी, 2025 से शुरू होगी.

RPSC Assistant Professor Vacancy: कितने पदों पर है वैकेंसी राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 575 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जिन्‍होंने पोस्‍ट ग्रेजुएशन किया हो और जिनके पास पीएचडी की डिग्री हो. नेट या एसएलईटी या सेट परीक्षा पास उम्‍मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां देख लें किस विषय के लिए कितनी वैकेंसी है.

Assistant Professor Age Limit: कितनी चाहिए उम्र असिस्‍टेंट प्रोफेसर के लिए अभ्‍यर्थियों की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. बता दें कि आयु सीमा की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

Assistant Professor Application Fee: कितना लगेगा आवेदन शुल्‍क राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)में असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्तियों के लिए आवेदन करते समय एक फीस भी जमा करनी होगी, जो जनरल वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए 600 रुपये तय की गई है. इसी तरह एससी एसटी पीडब्‍ल्‍यूबीडी वर्ग के अभ्‍यर्थियों के लिए 400 रुपये निर्धारित है.

IPS Story: पढ़-लिखकर बनीं आईपीएस अधिकारी, आईजी बनकर लिया ऐसा फैसला, चौंक गए लोग

Rajasthan RPSC Assistant Professor Selection: कैसे होगा सेलेक्‍शन असिस्‍टेंट प्रोफेसर बनने के लिए उम्‍मीदवारों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके अलावा उनका इंटरव्‍यू भी होगा. इसी आधार पर उनको शॉर्टलिस्‍ट किया जाएगा. लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी. फाइनल सेलेक्‍शन होने पर अभ्‍यर्थियों को 15,600- 39,100 रुपए की सैलेरी मिलेगी.

SBI Jobs 2024: भारतीय स्‍टेट बैंक में 13000 नौकरियां, भूलकर भी न छोड़े ये मौका, 47000 मिलेगी सैलेरी

Tags: Govt Jobs, Jobs news, Rajasthan news, Sarkari Naukri

FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 15:36 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj