Sarkari Naukri: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में नौकरी पाने का मौका, बिना इंटरव्यू होगा सेलेक्शन

Sarkari Naukri: राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आज से जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर और जूनियर एनवायर्नमेंट इंजीनियर के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तुरंत ऑफिशियल वेबसाइट environment.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं.
कितने पद खाली हैं?
इस भर्ती में जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर के 27 पद और जूनियर एनवायर्नमेंट इंजीनियर के 73 पद शामिल हैं. इस तरह कुल 100 सरकारी नौकरियां एक साथ निकली हैं.
क्या होनी चाहिए योग्यता?
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर के पद के लिए केमिस्ट्री, मृदा विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान या इससे जुड़े किसी विषय में एमएससी की डिग्री जरूरी है वहीं जूनियर एनवायर्नमेंट इंजीनियर बनने के लिए पर्यावरण इंजीनियरिंग या संबंधित ब्रांच में बीई, बीटेक, एमई या एमटेक की डिग्री होना अनिवार्य है.
कितनी होनी चाहिए उम्र?
उम्र की गिनती 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी.न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल रखी गई है. राजस्थान की सामान्य वर्ग, ओबीसी और एमबीसी की महिलाओं को 5 साल की छूट मिलेगी जबकि राजस्थान की एससी-एसटी महिलाओं को 10 साल तक की छूट दी जाएगी. बाकी कैटेगरी को भी राज्य सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में राहत मिलेगी.
आवेदन शुल्क कितना देना होगा
सामान्य वर्ग और राजस्थान के क्रीमी लेयर ओबीसी-एमबीसी वालों को 1400 रुपये फीस देनी होगी. ईडब्ल्यूएस और नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी-एमबीसी के लिए फीस 1200 रुपये है. राजस्थान के एससी-एसटी उम्मीदवारों और सभी पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लोगों को सिर्फ 1000 रुपये ही देने होंगे.
चयन सिर्फ लिखित परीक्षा से
इस भर्ती में कोई इंटरव्यू नहीं होगा.उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर किया जाएगा.इसलिए लिखित परीक्षा में अच्छे नंबर लाने होंगे.
कितनी मिलेगी सैलरी?
चुने गए उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-10 से लेवल-12 के अनुसार सैलरी दी जाएगी. शुरुआती ग्रॉस सैलरी 35 हजार से 50 हजार रुपये महीना या उससे ज्यादा होगी.
परीक्षा का पैटर्न बहुत आसान है
परीक्षा लिखित होगी और इसमें कुल 75 सवाल आएंगे.हर सवाल 3 अंक का होगा यानी कुल 225 अंक की परीक्षा होगी. गलत जवाब देने पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी है. पूरा पेपर हल करने के लिए डेढ़ घंटे (90 मिनट) का समय मिलेगा. पेपर दो भागों में बंटा होगा-पहला भाग 60 सवालों का और दूसरा भाग 15 सवालों का.
घर बैठे ऐसे भरें फॉर्म
आवेदन करने के लिए सबसे पहले environment.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर भर्ती का लिंक दिखेगा.उस पर क्लिक करके नया रजिस्ट्रेशन करें. सारी जानकारी भरें. फोटो-सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. फिर ऑनलाइन ही फीस जमा करके फॉर्म फाइनल सबमिट कर दें. सबमिट होने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर निकालकर सुरक्षित रख लें.



