Sarkari Naukri: राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में 13000 से अधिक वैकेंसी, आवेदन की तिथि बदली, बिना CET होगी भर्ती

Last Updated:February 19, 2025, 22:13 IST
Sarkari Naukri 2025 : राजस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी में बंपर नौकरियां हैं. इसके लिए आवेदन अब 19 मार्च से शुरु होगा. पहले आवेदन 18 फरवरी को शुरू होने वाला था.
Sarkari Naukri, jobs news, jobs, THDC Recruitment: भारत सरकार की कंपनी में नौकरी.
Sarkari Naukri 2025 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी में 13000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. लेकिन इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख बदल दी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पहले 18 फरवरी से शुरू होना था. लेकिन अब यह प्रक्रिया एक महीने बाद 19 मार्च से शुरू होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल होगी. आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर करना है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कहा है कि आवेदन प्रक्रिया तकनीकी कारणों से टाली गई है. यह भर्ती संविदा पर होगी. यह भर्ती राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल रूल्स 2022 के तहत निकाली गई है. इसमें 8256 वैकेंसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और 5142 वैकेंसी राजस्थान मेडिकल सोसाइटी में है. इसकी परीक्षा 13 जून को होगी.
राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग में वैकेंसी डिटेल
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी-2634नर्स-1941खंड कार्यक्रम अधिकारी-53डेटा एंट्री ऑपरेटर-177कार्यक्रम सहायक एवं कनिष्ठ कार्यक्रम-146लेखा सहायक-272फार्मा सहायक-499सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक-565सोशल वर्कर-72अस्पताल प्रशासक-44मेडिकल लैब टेक्नीशियन-414कंपाउंड आयुर्वेद-261पब्लिक हेल्थकेयर नर्स-102रिहैबिलेशन वर्कर-633नर्सिंग ट्रेनर-56ऑडियोलॉजिस्ट-42साइकेट्रिक केयर नर्स-49फिजियोथेरेपिस्ट असिस्टेंट-58सीनियर काउंसलर-40बायो मेडिकल इंजीनियर-35वुमन हेल्थवर्कर-159नर्सिंग इंचार्ज-4
राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी में वैकेंसी
नर्स ग्रेड-2लैब टेक्नीशियन-321मेडिकल सोशल वर्कर-60नर्सिंग ट्यूटर-240ऑडियोलिस्ट/स्पीच थेरेपिस्ट-28बायोमेडिकल इंजीनियर-13फिजियोथेरेपिस्ट-14
कितनी है उम्र सीमा
सभी पदों के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल है. राजस्थान की एससी/एसटी, ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग, EWS वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी. जबकि इन वर्ग की महिला उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की छूट मिलेगी.
अप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग-600 रुपये
राजस्थान राज्य के ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी/ दिव्यांग : 400 रुपए
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा की संभावित तिथि 2 जून 2025 से 13 जून 2025 तक होगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 19, 2025, 22:13 IST
homecareer
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में 13000 से अधिक नौकरियां, बिना CET होगी भर्ती