Sarkari Naukri : कंपाउंडर और जूनियर नर्स के 740 पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी
Sarkari Naukri : सरकारी अस्पतालों में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान सरकार के आयुर्वेद निदेशालय ने कंपाउंडर और जूनियर नर्स के पदों पर भर्ती निकाली है. अधिसूचना के अनुसार, कंपाउंडर और जूनियर नर्स की 740 वैकेंसी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://nursing.rauonline.in/ पर जाकर 15 जनवरी 2025 तक कर देना है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2024 को शुरू होगी.
आयुर्वेद नर्सिंग में डिप्लोमा और बीएससी नर्सिंग करने वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस है. अधिसूचना के अनुसार कंपाउंडर और जूनियर नर्स की 740 वैकेंसी में 645 वैकेंसी नॉन टीपीएस क्षेत्र और 90 वैकेंसी टीएसपी क्षेत्र के लिए है. 5 सीटें सहरिया क्षेत्र के लिए रिजर्व हैं.
शैक्षिक योग्यताएं
कंपाउंडर और जूनियर नर्स पदों के लिए उम्मीदवारों को आयुर्वेद नर्सिंग में तीन साल का डिप्लोमा या 4 साल का बीएससी नर्सिंग (आयुर्वेद) किया होना चाहिए. साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि तक इंटर्नशिप भी पूरी की होनी चाहिए. इसके अलावा आयुर्वेद नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 40 साल है. राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 5 साल और महिलाओं को 10 साल की छूट मिलेगी.
अप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग- 600 रुपयेआरक्षित वर्ग-400 रुपये
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा. इसमें राजस्थान सरकार, मुख्यमंत्री बीपीएल, जीवन रक्षा कोष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृषणन राजस्थान आयुर्वेद विवि, जोधपुर या सरकार द्वारा राजस्थान में संचालित किसी आयुष योजना के तहत कार्य अनुभव के आधार पर अधिकतम 30 फीसदी वेटेज बोनस अंक दिए जाएंगे.
-प्रत्येक एक वर्ष के अनुभव पर 10 फीसदी बोनस अंक व अधिक अनुभव पर 30 फीसदी बोनस अंक मिलेंगे.
-70 फीसदी बोनस अंक वेटेज क्वॉलिफाइंग एग्जाम में मिले मार्क्स पर मिलेगा.
राजस्थान आयुर्वेद कंपाउंडर एवं जूनियर नर्स भर्ती नोटिफिकेशन 2024
ये भी पढ़ें
SSC GD Result 2024 : एसएससी कांस्टेबल जीडी का कटऑफ 159 के पार, देखें अपने राज्य का कटऑफ
RRB JE 2024 Admit Card : आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Tags: Government jobs, Job and career, Recruitment of Staff Nurses
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 17:32 IST