sarkari naukri RPSC ASO Recruitment 2021 Assistant Statistical Officer post 218 vacancy

नई दिल्ली. RPSC ASO Recruitment 2021 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट स्टैटिकल ऑफिसर (ASO) के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. नोटिस के अनुसार आरपीएससी असिस्टेंट स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर 2021 से शुरू होगी. राजस्थान लोक सेवा आयोग के भर्ती विज्ञापन के मुताबिक असिस्टेंट स्टैटिकल ऑफिसर पद पर कुल 218 वैकेंसी है. इसके लिए आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है. नोटिस के अनुसार, असिस्टेंट स्टैटिकल ऑफिसर पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.
असिस्टेंट स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन फीस की बात करें तो जनरल, ओबीसी, एमबीसी (अन्य राज्यों के उम्मीदवार) को 350 रुपये चुकाने होंगे. जबकि राजस्थान के निवासी ओबीसी और बीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है. आवेदन शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन करना होगा.
असिस्टेंट स्टैटिकल ऑफिसर पद के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
आरपीएससी असिस्टेंट स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मैथमेटिक्स, स्टैटिक्स, इकोनॉमिक्स या कॉमर्स में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ओ लेवल या इससे ऊपर का कंप्यूटर कोर्स किया होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो असिस्टेंट स्टैटिकल ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या ओबीसी/अति पिछड़ा वर्ग/इडब्लूएस को अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी. राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या ओबीसी/अति पिछड़ा वर्ग/इडब्लूएस महिला उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी. सामान्य वर्ग की महिला को पांच साल की छूट मिलेगी. विछवा एवं परित्यक्ता महिला के लिए आयु की सीमा नहीं है.
ये भी पढ़ें
RPSC Recruitment 2021 : असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता, इस दिन शुरू होगा आवेदन
RSMSSB VDO Recruitment 2021: राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी के लिए आवेदन करने वाले इन अभ्यर्थियों के फॉर्म हुए निरस्त
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Government job, Job and career, Job news