Rajasthan
Saroj Pandey appointed as Observer amidst Rajasthan CM election | Rajasthan CM Face : राजस्थान में सीएम तलाशने आ रहीं इस पर्यवेक्षक के नाम है अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें सांसद सरोज पांडेय की 10 बड़ी बातें?
जयपुरPublished: Dec 08, 2023 02:08:25 pm
MP Saroj Pandey appointed as Observer : कौन बनेगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री? सांसद सरोज पांडेय को मिला पर्यवेक्षक का ज़िम्मा, बीते अगस्त माह में लगा था राजस्थान में भीलवाड़ा दौरा, बलात्कार घटना की ‘फैक्ट फाइंडिंग टीम’ की थीं सदस्य, एक वक्त में मेयर, विधायक, सांसद रहकर बनाया था अनूठा रिकॉर्ड
राजस्थान में नए मुख्यमंत्री चुने जाने को लेकर माहौल गरम है। जयपुर से लेकर नई दिल्ली तक में हलचलें परवान पर हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने इस कवायद में अपने तीन सीनियर मोस्ट नेताओं को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के साथ में राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को पर्यवेक्षक बनाया गया है।