भीलवाड़ा के पंचमुखी मोक्ष धाम में पूर्णिमा पर हुआ सत चंडी महायज्ञ, देश के जवानों के लिए शांति की कामना

Last Updated:May 13, 2025, 06:53 IST
मंदिर पुजारी रवि कुमार खटीक ने कहा कि बैसाखी पूर्णिमा के उपलक्ष पर भीलवाड़ा शहर के पंचमुखी मोक्ष धाम में स्थित मसानिया भेरू नाथ मंदिर परिसर में सत चंडी महायज्ञ किया गया है अभी वर्तमान समय में देश में जो युद्ध क…और पढ़ेंX
श्मशान में यज्ञ करते युवा
जीवन के अंतिम पड़ाव यानी कि शमशान में बैशाख पूर्णिमा के उपलक्ष पर एक अनूठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसके तहत शहर के पंचमुखी मोक्ष धाम में स्थित मसानिया भेरुनाथ मंदिर परिसर में सत चंडी महायज्ञ किया गया करीब 7 घंटे तक हुए इस सत चंडी महायज्ञ में इंडियन आर्मी के जवानों को शक्ति प्रदान करने के साथ ही देश में सुख शांति और समृद्धि विकास के कामना को लेकर आहुतियां दी गई है.
मंदिर पुजारी रवि कुमार खटीक ने कहा कि बैसाखी पूर्णिमा के उपलक्ष पर भीलवाड़ा शहर के पंचमुखी मोक्ष धाम में स्थित मसानिया भेरू नाथ मंदिर परिसर में सत चंडी महायज्ञ किया गया है अभी वर्तमान समय में देश में जो युद्ध के हालात चल रहे हैं इसको लेकर भारतीय जवानों को शक्ति प्रदान हो अच्छा मनोबल हो और माता भवानी का आशीर्वाद सदैव देश के जवानों पर बना रहे इसके लिए सत चंडी महायज्ञ किया है. इसके साथ ही देश की सुख शांति समृद्धि और विकास के लिए कामना की गई है करीब 7 घंटे तक सत चंडी महायज्ञ चल रहा है.इसमें सहस्त्रधारा घी और सरसों की आहुतियां भक्तों द्वारा किए जा रही है.
श्मशान में हुआ एक अनूठा आयोजनसत चंडी महायज्ञ के आयोजन से शहर के लोगों में एकता और देशभक्ति की भावना बढ़ी है इस अनोखे कार्यक्रम ने शहर के लोगों को एक साथ आने और देश की भलाई के लिए प्रार्थना करने का अवसर प्रदान किया.मसानिया भेरुनाथ मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आहुतियां दीं. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भगवान से प्रार्थना की कि वे देश को सुख, शांति और समृद्धि से भर दें. जवानों को शक्ति और साहस प्रदान करें. इस आयोजन से शहर के लोगों में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है. सत चंडी महायज्ञ के आयोजन से शहर के लोगों ने एक अनोखे और अद्वितीय अनुभव को महसूस किया है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Bhilwara,Rajasthan
homerajasthan
भीलवाड़ा के पंचमुखी मोक्ष धाम में पूर्णिमा पर हुआ सत चंडी महायज्ञ, जानें वजह