Satish from Bokaro reveals note collection on Amitabh Bachchan birthday

Last Updated:October 11, 2025, 02:52 IST
Amitabh Bachchan Fan: सतीश बताते हैं कि वे बचपन से ही अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. लगभग 3 साल पहले उन्हें महानायक और उनके परिवार के जन्मदिन और फिल्मों की रिलीज डेट से जुड़े यूनिक सीरियल नंबर वाले नोटों का संग्रह करते हैं. पर उनकी एक इच्छा जो अबतक अधूरी है.
ख़बरें फटाफट
बोकारोः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस साल 11 अक्टूबर को 83 वर्ष के हो जाएंगे. देश भर में उनके करोड़ों फैंस अलग-अलग अंदाज में जन्मदिन मनाते हैं. ऐसा ही एक अनोखा फैन बोकारो के सतीश हैं. जिन्होंने अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से जुड़े हर सदस्य के बर्थडे और अमिताभ बच्चन के फिल्मों कि रिलीज डेट से जुड़े 10 रुपये के नोटों का अनूठा संग्रह है.
3 साल पहले आया विचार
सतीश बताते हैं कि वे बचपन से ही अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं. कई बार बोकारो के पुराने अल्पना सिनेमा हॉल में अमिताभ बच्चन के मनोरंजन और एक्शन से भरपूर सुपरहिट फिल्मों का आनंद लिया है. ऐसे में लगभग 3 साल पहले उन्हें टीवी देखते हुए उन्हें अनोखा विचार आया कि क्यों न महानायक और उनके परिवार के जन्मदिन और फिल्मों की रिलीज डेट से जुड़े यूनिक सीरियल नंबर वाले नोटों को इकट्ठा किया जाए. तभी से वह इस काम में लग गए.
बच्चन परिवार के जन्मदिन वाले यूनिक नंबर नोट हैं मौजूदआज उनके पास अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, हरिवंश राय बच्चन, तेजी बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और श्वेता बच्चन सभी के जन्मदिन से जुड़े यूनिक सीरियल नंबर वाले 10 रुपये के नोट मौजूद हैं. उदाहरण के तौर पर अमिताभ बच्चन का जन्मदिन 11 अक्टूबर 1942 है. सतीश के पास सीरियल नंबर 111042 वाला 10 रुपये का नोट है. इसी तरह उनकी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’, जो 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी. उससे जुड़ा सीरियल नंबर 071169 वाला नोट भी उन्होंने सुरक्षित रखा है. सभी की फेवरेट शौले जो 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. 150875 यूनिक सीरियल नंबर वाले नोट उनके पास सुरक्षित हैं.
अमिताभ से जुड़े ये नोट भी रखा
उनके इस खास संग्रह में अमिताभ बच्चन की शुरुआती फिल्मों भुवन सोम, बॉम्बे टॉकीज, परवाना, आनंद, प्यार की कहानी, गुड्डी, बंबई टू गोवा से लेकर 2023 तक की फिल्म ‘गणपत की रिलीज डेट वाले नोट शामिल हैं. सतीश ने आगे बताया कि इस संग्रह को तैयार करने में उन्हें तीन साल का वक्त लगा. इस दौरान दोस्तों और परिजनों ने भी उन्हें काफी सहयोग दिया. आगे उनकी सबसे बड़ी इच्छा है कि एक दिन वह अमिताभ बच्चन से मिलें. उन्हें अपना यह अनोखा ‘बर्थडे नोट कलेक्शन’ दिखाकर ऑटोग्राफ लें.
Amit ranjan
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
Location :
Bokaro,Jharkhand
First Published :
October 11, 2025, 02:52 IST
homejharkhand
फिल्म रिलीज डेट से बर्थडे तक! बिग बी के जबरा फैन का यूनिक नोट कलेक्शन



