Entertainment
Satish Kaushik before death called Friend Anupam Kher last conversatio | सतीश कौशिक ने मौत से 3 घंटे पहले Anupam Kher को किया था फोन, बोले- मैं अब…

सतीश कौशि ने मौत से पहले अनुपम खैर से की थी बात (Satish Kushik And Anupam Kher)
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अनुपम खैर ने बताया कि उनकी एक्टर सतीश कौशिक से बात उनके मरने से 3 घंटे पहले हुई थी। उस समय सतीश कौशिक बोले मैं अब ठीक महसूस नहीं कर रहा हूं जिस वजह से अनुपम खैर ने फौरन डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें
Birthday Special: सनी देओल संग दिए इंटिमेट सीन्स, इंस्टाग्राम पर मांगे लड़कों से Kiss, कौन है ये एक्ट्रेस?
सतीश कौशिक ने कहा कि सुबह तक इंतजार कर लेते हैं पर अनुपम खैर बार-बार बोले जा रहे थे कि तुरंत डॉक्टर को दिखाओ। फिर अनुपम खैर ने मजाक करते हुए समझाया, तुम जाओ और वहां पड़े रहे, आराम करो। तुम सोचना कि तुम 5 स्टार होटल जा रहे हो, ये मत सोचना कि तुम हॉस्पिटल में हो।