Rajasthan

Satish Poonia Attack On Congress : लूट-खसौट की ट्रेनिंग दे रही है Congress, उनको हिस्सा आगे भी पहुंचाना पड़ता है | Satish Poonia On Congress Training Cm Ashok Gehlot Nehru Gandhi Family

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वहां लूट—खसौट की ट्रेनिंग दी जा रही है। उनका इतिहास रहा नहीं है कि कोई प्रशिक्षण लिया हो और समाज का भला किया हो। वो कॉपी की कोशिश करते हैं, लेकिन नकल में भी अकल चाहिए। कांग्रेस को वो अकल लेने में कई जनम लेने पड़ेंगे।

जयपुर

Published: December 27, 2021 04:32:18 pm

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वहां लूट—खसौट की ट्रेनिंग दी जा रही है। उनका इतिहास रहा नहीं है कि कोई प्रशिक्षण लिया हो और समाज का भला किया हो। वो कॉपी की कोशिश करते हैं, लेकिन नकल में भी अकल चाहिए। कांग्रेस को वो अकल लेने में कई जनम लेने पड़ेंगे।

Satish Poonia Attack On Congress : लूट-खसौट की ट्रेनिंग दे रही है Congress, उनको हिस्सा आगे भी पहुंचाना पड़ता है

Satish Poonia Attack On Congress : लूट-खसौट की ट्रेनिंग दे रही है Congress, उनको हिस्सा आगे भी पहुंचाना पड़ता है

पूनियां ने भाजपा मुख्यालय पर सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में गहलोत के कांग्रेस सरकार के रिपिट होने दावे पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब हम लोग सत्ता के बाहर होते हैं तो हमारा आंकड़ा 70 के पार होता हैं, जबकि उनकी विपक्ष में दुर्गति होती है। वो दावा करते हैं, मगर जनता उन्हें रिपिट करने का अवसर भी नहीं देगी। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई उदाहरण नहीं है कि गहलोत सरकार रिपिट हुई हो। बल्कि उनकी सीटें कम होती चली जाती हैं। पहली बार सरकार के बाद उनकी 56 और दूसरी सरकार के बाद 21 सीटें आई। इस हिसाब से अब माइनस 14 सीटें आती दिख रही हैं। मैं टैम्पो की सवारी जितने विधायक जीतने की बात कहता था, लेकिन मोटरसाइकिल की सवारियां भी नसीब नहीं होंगी।

नेहरू ने पैदा होते ही शुरू कर दी थी मार्केटिंग भाजपा के बिना काम किए मार्केटिंग करने के गहलोत के आरोप पर पूनियां ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि नेहरू जब पैदा हुए थे तब से मार्केटिंग किया करते थे। फिर इंदिरा और राजीव ने की। अब राहुल गांधी कर रहे हैं। लेकिन पता नहीं उनका माल बाजार में बिकता नहीं है। अगर 70 साल बाद भी गहलोत ये कहें कि मार्केंटिंग नहीं कर पाए तो उनके विचार में ही कमजोरी है। मुझे लगता है 2023 में उन्हें राजस्थान में मार्केंटिंग की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।

मैं सियासी दौरे नहीं करता पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जहां-जहां जाती है, पूनियां वहां-वहां दौरा करते है। इस असवाल पर पूनियां ने कहा कि दौरे करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार दौरे पर जनता के बीच जाता हूं। मेरा दौरा सियासी कतई नहीं हो सकता है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj