Rajasthan

Satish Poonia met Lakshya raj Singh Mewar Prince maharana Pratap singh dynasty bjp royal family cgnt

अलकेश सानढ्य
जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा उपचुनाव (Assembly By election) की फिर रणभेरी बजने के साथ ही सियासत में शह और मात का खेल जारी है. ऐसे में मेवाड़ फतेह करने की कवायद में राजपूत समाज की नाराजगी दूर करने के लिए भाजपा और संघ मेवाड़ के पूर्व राज परिवार से अपनी नजदीकी बढ़ा रहा है. भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) की मेवाड़ के पूर्व राजघराने के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (Lakshya raj Singh Mewar) से हुई मुलाकात को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. खुद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी है. माना जा रहा है कि पिछले दिनों भाजपा नेताओं द्वारा महाराणा प्रताप के अपमान और उन पर की गई अभद्र टिप्पणी से राजपूत समाज में जो नाराजगी फैली है. उसे दूर करने के लिए संघ और भाजपा महाराणा प्रताप के वंशजों का ही सहारा ले रही है.

बता दें कि पिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत के उदयपुर प्रवास के दौरान भी प्रताप गौरव केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी शामिल हुए थे. इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां की लक्ष्यराज मेवाड़ से मुलाकात के बार फिर राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

आखिर क्यों बीजेपी और संघ को जरूरत है?
पिछले दिनों वल्लभनगर में हुए कार्यक्रम में सतीश पूनियां की मौजूदगी में मंच पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को नीचे जमीन पर रखा गया था, जबकि सभी नेता कुर्सी पर बैठे हुए थे. वही राजसमंद विधानसभा उपचुनाव के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा प्रताप को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद से ही राजपूत समाज में रोष व्याप्त है और लगातार राजपूत समाज भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. फिलहाल वल्लभनगर उपचुनाव और साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा एक बार फिर से अपने कोर वोट बैंक राजपूत समाज को अपने साथ जोड़ने में जुट गई है.

सतीश पुनिया ने ट्वीट कर फोटो शेयर की.

राजस्थान की राजनीति के प्रवेश द्वार कहलाने वाले मेवाड़ को फतह करने के लिए भाजपा महाराणा प्रताप के वंशज और पूर्व राज परिवार को ही साधने की कवायद कर की है, जिसके जरिए राजपूतों की नाराजगी दूर की जा सके. लक्ष्यराज की संघ और भाजपा नेताओं से मुलाकातों को महाराणा प्रताप को लेकर बयानाें से हुए डेमेज कंट्रोल के रूप में भी देखा जा रहा है, क्योंकि लक्ष्यराज मेवाड़ क्षत्रिय समाज के प्रमुख चेहरे हैं.

संघ प्रमुख के कार्यक्रम में भी लक्ष्यराज सिंह हुए थे शामिल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 19 सितंबर को उदयपुर में प्रबुद्ध जन गोष्ठी का आयोजन किया था, जिसमें सरसंघचालक मोहन भागवत भी शामिल हुए थे. इस संगोष्ठी में लक्ष्यराज सिंह को आमंत्रित किया था और वे कार्यक्रम में एक घंटे तक मौजूद रहे. इससे पहले 13 फरवरी को आरएसएस ने लक्ष्यराज सिंह को प्रताप गौरव केंद्र में पुष्प प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में भी आमंत्रित किया था. इस आयोजन का लक्ष्यराज भी हिस्सा बने थे.

ये भी पढ़ें- सुरक्षा बल के जवानों की ‘पैनिक फायरिंग’ में मारे जा रहे आदिवासी?

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने भी की थी लक्ष्यराज से मुलाकात
18 फरवरी को उदयपुर जिला प्रभारी मंत्री और राज्य सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी एचआरएच ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और पूर्व मेवाड़ राज परिवार के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह से मुलाकात की थी. मेवाड़ के राजपूत समाज की भाजपा से नाराजगी और कांग्रेस की लक्ष्यराज से नजदीकियों को इसी अवसर की तलाश समझा जा रहा है.

मेवाड़ की राजनीति और राज परिवार का दखल
मेवाड़ में आज भी पूर्व राज परिवार को काफी इज्जत और तवज्जो दी जाती है. मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के महेंद्र सिंह मेवाड़ कांग्रेस के टिकट पर एक बार सांसद भी रह चुके हैं. इसलिए दोनों ही पार्टियों के नेता मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार का सहयोग लेने के लिए उनके दरवाजे पर दस्तक देते रहे हैं. राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने भी पूर्व राजपरिवार के सदस्यों से जीत का आशीर्वाद लिया था.

कौन है लक्ष्यराज सिंह मेवाड़?
उदयपुर के पूर्व राजघराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के बेटे का नाम लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ हैं. इन्हें महाराणा प्रताप का वंशज माना जाता है. इनकी पढ़ाई उदयपुर महाराजा मेवाड़ स्कूल, अजमेर के मेयो कॉलेज और मुंबई के जीडी सोमानी स्कूल से पूरी हुई. इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ब्लू माउंटेन स्कूल से ग्रेजुएशन पूरा किया. मेवाड़ राजघराने के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. राजस्थान में आज भी लोग लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को राजकुमार कहकर बुलाते हैं. पीएम मोदी भी उदयपुर के दौरे में मेवाड़ राजघराने के सदस्यों से मिल चुके हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj