अपनी ही 1 फिल्म देखकर परेशान हो गए थे सतीश शाह, तुरंत छोड़ दी थी एक्टिंग, सबसे खराब मूवी का मिला अवॉर्ड

Last Updated:October 25, 2025, 17:48 IST
Satish Shah 2014 Movie Trivia: सतीश शाह ने अपने किरदारों से दर्शकों को खूब हंसाया-गुदगुदाया, लेकिन 25 अक्टूबर को उनके निधन की खबर ने सबको गमगीन कर दिया. वे लंबे वक्त से किसी फिल्म में नजर नहीं आए थे, जिसकी वजह साल 2014 में आई एक फिल्म थी, जिसमें उनका अहम रोल था. कहते हैं कि सतीश शाह अपनी वो फिल्म दिखकर इतना परेशान हो गए थे कि एक्टिंग करना ही छोड़ दिया था. साल 2014 में उस फिल्म को सबसे खराब मूवी का अवॉर्ड भी मिला था.
ख़बरें फटाफट
मौत से 9 साल पहले सतीश शाह ने एक्टिंग छोड़ दी थी. (फोटो साभार: IMDb)
नई दिल्ली: मशहूर एक्टर सतीश शाह का 74 साल की आयु में निधन हो गया. 90s के बच्चे उनके पॉपुलर शोज और फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ में कमिश्नर डीमेलो का किरदार निभाकर मिली थी. हालांकि, साल 2014 की फिल्म के फ्लॉप होने के बाद वह इतना निराश हुए कि एक्टिंग से ही दूरी बना ली.
हम सैफ अली खान, बिपाशा बसु स्टारर फिल्म ‘हमशकल्स’ की बात कर रहे हैं, जो 2014 में आई थी. आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, सतीश शाह अपनी ही फिल्म ‘हमशकल्स’ देखकर परेशान हो गए थे. उन्होंने फिल्म के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग ऑफर्स लेना बंद कर दिया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही. इसे सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा और इसका खूब मजाक बना. बिपाशा बसु ने अपने किरदार से नाराजगी जताई थी. वाशु भगनानी ने डायरेक्टर साजिद खान के साथ काम करने से इनकार कर दिया. फिल्म की रिलीज के बाद सैफ अली खान ने कहा कि उन्हें इस फिल्म को साइन करने का पछतावा है. ईशा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने पिता को फिल्म देखने से मना किया था.
सतीश शाह की एक मूवी का सीन. (फोटो साभार: IMDb)
‘हमशकल्स’ को मिला सबसे खराब फिल्म का टैग‘हमशकल्स’ को 2015 में ‘घंटा अवार्ड्स’ में साल की सबसे खराब फिल्म का अवॉर्ड मिला था, जिसमें उसे 1 मिलियन से ज्यादा वोट मिले थे. ‘हमशकल्स’ ने साजिद खान की 2013 की डिजास्टर ‘हिम्मतवाला’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. फिल्म को सबसे खराब फिल्म बताया गया. फिल्म की रिलीज के बाद सैफ अली खान निर्देशक साजिद खान से बहुत नाराज हुए थे, क्योंकि फिल्म के रिव्यू और बॉक्स ऑफिस नंबर बहुत खराब थे.
1978 की हिंदी फिल्म से किया था डेब्यूसतीश शाह ने एक्ट्रेस और फिल्ममेकर मधु शाह से शादी की थी. दोनों के कोई बच्चे नहीं थे. एक्टर फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से पहले छोटे-मोटे किरदारों में ही नजर आते थे. उन्हें दूरदर्शन की सीरियल ‘ये जो है जिंदगी’ और स्टार वन के शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की वजह से सबसे ज्यादा याद किया जाता है. उन्होंने 1978 की हिंदी फिल्म ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तान’ से डेब्यू किया था और 1987 की मराठी फिल्म ‘गम्मत जमात’ से मराठी फिल्मों में डेब्यू किया.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 25, 2025, 17:48 IST
homeentertainment
अपनी ही 1 फिल्म देखकर परेशान हो गए थे सतीश शाह, तुरंत छोड़ दी थी एक्टिंग



