असरानी के 4 दिन बाद सतीश शाह का निधन, वायरल हुआ दोनों की धांसू कॉमेडी का वीडियो, देखकर आएगी हंसी

असरानी के 4 दिन बाद सतीश शाह का निधन, वायरल हुआ दोनों की धांसू कॉमेडी का वीडियो, देखकर आएगी हंसी
मुंबई. ग्रेट कॉमेडियन एक्टर असरानी के निधन के 4 दिन बाद बॉलीवुड ने एक और प्रतिभाशाली एक्टर सतीश शाह को खो दिया. सतीश 74 साल के थे. किडनी फेल होने की वजह से उनका निधन हुआ. इस खबर ने मनोरंजन जगत और फैंस सदमे में डाल दिया. दोनों ही कलाकार हिंदी सिनेमा के दो सबसे प्रिय कॉमेडियन-एक्टर थे. दोनों ने कई यादगार फिल्मों में एक साथ स्क्रीन शेयर की थी, जो भारतीय कॉमेडी के स्वर्ण युग को परिभाषित करती हैं. सतीश शाह के निधन की खबर के तुरंत बाद, उनकी 1994 की फिल्म ‘घर की इज्जत’ का एक दिल को छू लेने वाला एक्स पर वायरल हो रहा है. इस वायरल क्लिप में दिग्गज एक्ट्रेस बिंदु भी शामिल हैं, सतीश और असरानी के बीच की बेहतरीन कॉमेडी की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. उस समय ह्मुमर बहुत ही सिंपल, एक्सप्रेसिव और प्योर था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
असरानी के 4 दिन बाद सतीश शाह का निधन, वायरल हुआ दोनों की धांसू कॉमेडी का वीडियो, देखकर आएगी हंसी




