‘आज दोपहर सतीश शाह का मैसेज आया…’ सचिन पिलगांवकर का बड़ा खुलासा, पत्नी के लिए करवाया था किडनी ट्रांसप्लांट

Last Updated:October 25, 2025, 21:33 IST
सचिन पिलगांवकर ने सतीश शाह के निधन के बाद उनके आखिरी मैसेज, बीमारी और गहरी दोस्ती पर खुलकर अपने जज्बात बयान किए. दिग्गज एक्टर ने बाताय कि दिवंगत स्टार सतीश शाह ने अपनी बीमार पत्नी मधु की देखभाल के लिए किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था.
सतीश शाह दोपहर तक ठीक थे.
नई दिल्ली: सतीश शाह ने चार दशक लंबे करियर में ‘जाने भी दो यारो’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया था. उन्होंने आज 25 अक्टूबर की दोपहर 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. एक्टर की तबीयत अचानक घर में बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, जहां किडनी फेन होने की वजह से उनका निधन हो गया.
सतीश शाह का करियर सिर्फ हिंदी फिल्मों तक सीमित नहीं था. उन्होंने कई सीरियलों में भी काम किया था, जिनमें ‘देख भाई देख’ और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे टेलीविजन शो भी शामिल हैं. उन्होंने मराठी फिल्मों में भी काम किया था, जहां उनकी मुलाकात सचिन पिलगांवकर से हुई थी. सचिन पिलगांवकर ने ‘गम्मत जम्मत’ नाम की फिल्म का निर्देशन किया, जहां से उनकी सतीश से उनकी गहरी दोस्ती की शुरुआत हुई थी. सचिन ने ‘न्यूज18 शोशा’ से बातचीत में सतीश शाह की जिंदगी से जुड़े दिल-दहला देने वाले किस्से सुनाए.
सचिन-सतीश ने 1 फिल्म में किया था कामसचिन ने बताया कि ‘गम्मत जम्मत’ उनकी पहली मराठी फिल्म थी जिसमें उन्होंने अभिनय किया. हमें एक-साथ काम करने का बहाना चाहिए था. यह 1987 की फिल्म वही थी. हम उसके बाद कभी साथ काम नहीं कर पाए, लेकिन उस फिल्म के सेट पर हमारी दोस्ती के रूप में बहुत अच्छे से जुड़े. सतीश, उनकी पत्नी मधु, सुप्रिया और मैं बहुत-बहुत करीब हो गए. महीने में कम से कम दो या तीन बार मिलते थे. सतीश और मैंने गम्मत जम्मत के बाद कभी काम नहीं किया लेकिन इससे हमारी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा.’
डायलिसिस पर थे सतीश शाहसचिन ने फिर कहा, ‘सतीश और मधु हमेशा से बहुत जिंदादिल और प्यार से भरे हुए थे. हमने यह पक्का किया कि हम उन्हें अपनी सभी फिल्मों के प्रीमियर के लिए आमंत्रित करें. वे स्क्रीनिंग, पार्टियों में आते थे. वे हमेशा हमारे गेस्ट की सूची में होते थे. हम उनके बिना कुछ भी नहीं मना सकते थे. और अब मैं सोच रहा हूं कि हम उनके बिना कैसे कार्यक्रम मना सकते हैं! दुर्भाग्यवश, मधु भी ठीक नहीं हैं. उन्हें अल्जाइमर है. इस साल, सतीश ने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाई. वह अपनी पत्नी की देखभाल के लिए और जीना चाहते थे, ताकि वह मधु की देखभाल कर सकें. वह डायलिसिस पर थे. पहले, उन्होंने बाइपास सर्जरी करवाई थी, जो सफल रही थी.’
सदमे में हैं सचित पिलगांवकरसचिन ने बताया कि सुप्रिया तीन दिन पहले सतीश और मधु से मिलने गई थीं. मैं नहीं जा सका क्योंकि मैं शूटिंग में बिजी था. उन्होंने कुछ म्यूजिक बजाया और सुप्रिया और मधु ने डांस किया. मधु ने याद किया कि वह कैसे चा-चा-चा डांस करती थीं. सतीश और मैं लगातार मैसेज भेजते रहते थे. वास्तव में, मुझे आज दोपहर 12:56 बजे उनका एक मैसेज मिला, जिसका मतलब है कि वह उस समय बिल्कुल ठीक थे. मैं सदमे में हूं, यह कहना कम होगा. इंडस्ट्री का नुकसान तो हुआ ही और वह बात अलग है, लेकिन यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा निजी छति है. आप वास्तव में नहीं जानते कि आपके आगे क्या है. आप कुछ भी भविष्यवाणी नहीं कर सकते. बात यह है कि खुश रहें और अपने आस-पास के लोगों को खुश रखें. यही उन्होंने किया. आप नहीं जानते कि आपका समय कब आएगा?
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 25, 2025, 21:33 IST
homeentertainment
‘आज दोपहर सतीश शाह का मैसेज आया…’ सचिन पिलगांवकर का बड़ा खुलासा



