शनि की चाल बदलेगी आपकी चाल, 29 मार्च को कुंभ से मीन में प्रवेश, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर

Last Updated:March 26, 2025, 12:32 IST
शनि देव के कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करने के दौरान सूर्य, राहु, शुक्र, बुध और चंद्रमा भी मीन राशि में स्थित होंगे. ग्रहों की यह विशेष स्थिति इस गोचर को और भी महत्वपूर्ण बना देती है. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्…और पढ़ेंX
title=शनि के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग होगा.
/>
शनि के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग होगा.
हाइलाइट्स
शनि का गोचर 29 मार्च को मीन राशि में होगा.मेष राशि पर साढ़े साती शुरू, मकर पर समाप्त होगी.शनि का गोचर वैश्विक और व्यक्तिगत जीवन पर प्रभाव डालेगा.
काजल मनोहर/जयपुर. 29 मार्च को शनि देव कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में यह घटना महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसी दिन सूर्य ग्रहण भी होगा. शनि का राशि परिवर्तन जीवन में बड़े बदलाव लाने वाला माना जाता है, और इस बार यह गोचर सूर्य ग्रहण के साथ हो रहा है, जिससे इसका प्रभाव और गहरा होगा. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि शनि को न्याय का देवता माना जाता है और उनका गोचर सभी राशियों को प्रभावित करता है. शनि देव लगभग ढाई साल तक एक राशि में रहते हैं और फिर अगली राशि में प्रवेश करते हैं. इस बार वे कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करेंगे.
धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि का राशि परिवर्तन व्यक्तिगत और वैश्विक स्तर पर प्रभाव डालता है. इस गोचर के साथ ही मकर राशि पर साढ़े साती समाप्त होगी और मेष राशि पर शुरू होगी. मीन राशि के जातकों के लिए यह साढ़े साती का दूसरा चरण होगा, जबकि कुंभ राशि पर इसका अंतिम चरण प्रभावी रहेगा.
वैश्विक और व्यक्तिगत जीवन पर पड़ेगा गहरा प्रभावशनि देव के कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करने के दौरान सूर्य, राहु, शुक्र, बुध और चंद्रमा भी मीन राशि में स्थित होंगे. ग्रहों की यह विशेष स्थिति इस गोचर को और अधिक महत्वपूर्ण बना देती है. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण के अनुसार, जब शनि मकर, कुंभ या मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तो प्राकृतिक आपदाओं, आर्थिक मंदी और राजनीतिक उथल-पुथल की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इसलिए यह समय न केवल व्यक्तिगत जीवन बल्कि वैश्विक घटनाओं के लिहाज से भी महत्वपूर्ण हो सकता है. शनि के इस राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग पड़ेगा.
जानिए आपकी राशि पर कैसा रहेगा असरमेष राशि के जातकों को करियर में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जबकि वृषभ राशि के लिए यह गोचर लाभदायक रहेगा. मिथुन राशि के जातकों को धैर्य और संयम से काम लेना होगा, वहीं कर्क राशि वालों को पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. सिंह राशि के जातकों के लिए यह गोचर संघर्षपूर्ण रहेगा, क्योंकि शनि की ढैया शुरू होगी. कन्या राशि के लोगों को करियर में नई संभावनाएं मिल सकती हैं, जबकि तुला राशि के लिए यह समय आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण होगा. वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय सुख-शांति लेकर आएगा, वहीं धनु राशि के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बरतनी होगी. मकर और कुंभ राशि वालों को अपने कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, जबकि मीन राशि के लिए यह समय मिला-जुला रहेगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 26, 2025, 12:32 IST
homedharm
शनि का बड़ा बदलाव 29 मार्च को, साढ़ेसाती खत्म या शुरू? जानिए अपनी राशि का हाल