Sports
Satwiksairaj-Chirag pair lost to world champions in Indian Open final | India Open 2024: सात्विकसाईराज -चिराग की जोड़ी इंडियन ओपन के फाइनल में विश्व चैंपियन से हारी

नई दिल्लीPublished: Jan 21, 2024 08:17:50 pm
चिराग-सात्विक ने पहले गेम में लगातार जवाबी हमले जारी रखे और ब्रेक तक 11-9 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद कुछ अच्छे शॉट लगाते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 19-13 पर छह अंकों की बढ़त बना ली और शुरुआती गेम 18 मिनट में ही समाप्त कर दिया।
India Open 2024: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को रविवार को इंडिया ओपन 2024 पुरुष युगल के फाइनल मुकाबले में विश्व चैंपियन दक्षिण कोरिया के कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद रंकीरेड्डी और शेट्टी दुनिया की तीसरे नंबर की कोरियाई जोड़ी से एक घंटे और पांच मिनट तक चले मैच में 21-15, 11-21, 18-21 से हरा दिया।