Religion
saubhagy ke sanket kya hain achhe din aane ke sanket shubh samay | वक्त बदलने से पहले मिलते हैं ये इशारे, इस शुभ संकेत के बाद खुलता है सौभाग्य का दरवाजा
भोपालPublished: May 14, 2023 12:37:30 pm
व्यक्ति जीवन में घटने वाली घटनाओं के पूर्व संकेत (saubhagy ke sanket) जरूर मिलते हैं, बस उसे समझने की जरूरत होती है। यदि आपके जीवन में सुबह-सुबह या अचानक इस तरह की घटना घटे या बदलाव दिखे तो यह आपके वक्त बदलने का संकेत हो सकता है। इन शुभ संकेत से समझ सकते हैं कि आपके सौभाग्य का दरवाजा (achhe din aane ke sanket) खुलने वाला है।
अच्छे दिन आने से पहले कुछ संकेत मिलने शुरू हो जाते हैं, इनको पहचान लेने पर पता चल सकता है कि आपका वक्त बदलने वाला है।
सफेद गाय का रंभाना
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के भवन के द्वार पर आकर गौ माता जोर-जोर से रंभाएं तो निश्चय ही घर के सुख में वृद्धि होगी। गाय का खेत या गार्डन में आकर चरना लक्ष्मी प्राप्ति का संकेत होता है।