बचा लो… जब मलबे से आई आवाज, दहशत से भरी सूरत हादसे की दास्तां…

Surat Building Collapses: गुजरात के सूरत में एक 6 मंजिला घर ढह जाने की खबर ने गुजरात सहित पूरे देश को हिलाकर रख दिया. शनिवार दोपहर छह मंजिला आवासीय इमारत ढह जाने के बाद मलबे से रात में छह और शव बरामद किए गए जिससे इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. आइए पढ़ते हैं उस पूरी रात क्या-क्या हुआ. चारों तरफ कैसे चीख पुकार मच गई.
यह हादसा शनिवार दोपहर तकरीबन 3 बजे हुआ. अब तक 7 शवों को मलबे से निकाला जा चुका है. हालांकि अब कम लोगं के मलबे में फंसे होने की आशंका है. जब रेसक्यू ऑरेशन टीम रेसक्यू के काम में लगी थी तभी उन्हें नीचे से औरत के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद मलबे तो तुरंत हटाया गया और महिला को बाहर निकाला गया.
पढ़ें- गुजरात: सूरत में छह मंजिला इमारत गिरने से अब तक 7 लोगों की मौत, कई के फंसे होने की आशंका
कब-कब निकली लाश?पहला शव रात 9 बजे मलबे के नीचे मिला, रात 12 बजे दूसरा शव मलबे से बाहर आया, दोपहर 12:34 बजे मलबे से तीसरा शव निकला, चौथा शव सुबह 4:32 बजे, पांचवां शव 4:38 बजे, छठा और सातवां शव सुबह 5:01 बजे मलबे से निकला. 7 मृतकों में से 6 की पहचान हिटमैन केवट, अभिषेक केवट, साहिक चमार, शिवपूजन केवट, परवेश केवट और ब्रिजेश गौड़ के रूप में की गई.
जब मच गई चीख पुकारअधिकारियों के अनुसार, आठ साल पहले बनी यह इमारत जीर्ण-शीर्ण हालत में थी और अधिकांश फ्लैट खाली थे. इमारत के गिरने के बाद चीख पुकार मच गई. आसपास के लोग मदद के लिए तुरंत दौड़े. घटना के समय कई लोग काम कर रहे थे और कई घरों में सो रहे थे. ज्यादातर घरों में सोने वाले लोग ही मलबे में फंसे रह गए. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इमारत काफी जर्जर हो गई थी और लोग रिस्क लेकर वहां रह रहे थे.
Tags: Building collapsed news, Surat news
FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 12:34 IST