पहली बार मतदाता बने युवाओं की बड़ी जिम्मेदारी | Big responsibility for youth who become voters for the first time

देश में इन दिनों आम चुनाव, 2024 की तैयारी चल रही है। ऐसे में युवाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका की तरफ ध्यान आकर्षित करना जरूरी है। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी प्रक्रिया में युवाओं की सहभागिता के महत्त्व पर जोर दिया। पहली बार मतदाता बने युवाओं के लिए लक्षित निर्वाचन आयोग के ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान के महत्त्व को रेखांकित किया। उन्होंने भारत के युवाओं के जोश और उत्साह की सराहना की तथा उनसे सक्रिय रूप से मतदान में भाग लेने की अपील की।
भारतीय निर्वाचन आयोग चुनावों में युवाओं की सार्वजनिक प्रबुद्ध सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान चला रहा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अभियान गीत लॉन्च किया है। यह अभियान गीत मतदाता जागरूकता अभियान का एक हिस्सा है। इस पहल के तहत उच्च शिक्षा संस्थान देश भर में मतदाता जागरूकता कार्यकलापों का आयोजन कर रहे हैं और लोकतंत्र के लिए मतदान करने पर जोर दे रहे हैं। ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं जिनमें ब्लॉग लेखन, पॉडकास्ट, वाद-विवाद आदि का आयोजन किया जा रहा है।
—नीरज चोपड़ा ओलंपिक पदक विजेता