Sawai Madhopur Murder Case : महिला के 2 किलो चांदी के कड़े ही बन गए उसकी जान के दुश्मन, हुआ ऐसा हश्र कि देखकर थर्रा उठे लोग, सहम गई पुलिस

Last Updated:April 21, 2025, 09:27 IST
Sawai Madhopur News : सवाई माधोपुर में चांदी के भारी भरकम कड़े लूटने के लिए एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. लुटेरों ने चांदी कड़े हथियाने के लिए महिला के दोनों पैर काट डाले. फिर कड़े निकालकर कटे पैर पानी …और पढ़ें
हत्यारों ने उर्मिला का गला रेतकर उसके दोनों पैर काट डाले.
हाइलाइट्स
महिला की चांदी के कड़े लूटने के लिए हत्यालुटेरों ने महिला के दोनों पैर काटेग्रामीणों में आक्रोश, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
सवाई माधोपुर. सवाई माधोपुर जिले के बामनवास तहसील इलाके के जाहिरा गांव में हत्या की दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला के पैरों में पहने गए कड़े ही उसकी जान के दुश्मन बन गए. महिला के चांदी के कड़े लूटने के लिए हत्यारों ने पहले उसका गला रेता. फिर उसके दोनों पैर काट डाले. कड़े निकालकर कटे हुए पैरों को पानी के कुंड में फेंक दिया. महिला का शव देखकर लोग और पुलिस हैरान रह गए. महिला के पैरों में पहने गए चांदी के कड़ों का वजन करीब दो किलो बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार हत्या की शिकार हुई महिला उर्मिला मीणा (50) का शव रविवार को जाहिरा गांव में उसके खेत में पड़ा मिला था. उर्मिला रविवार को सुबह घर से खेत पर लकड़ी काटने गई थी. लेकिन वह जब 11 बजे तक भी घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने उसे ढूंढना शुरू किया. खोजबीन के दौरान उर्मिला का शव खेत में पड़ा मिला. उर्मिला का शव देखकर उसके परिजनों और ग्रामीणों के होश उड़ गए.
पानी के कुंड में पड़े मिले कटे हुए पैरउर्मिला का गला रेता हुआ था और उसके दोनों पैर काटे हुए थे. पैर के नीचे के हिस्से गायब थे. आसपास तलाश करने पर उसके दोनों कटे हुए पैर वहां बने पानी के कुंड में मिले. महिला के पैरों से चांदी के कड़े गायब थे. परिजनों के मुताबिक उर्मिला ने अपने पैरों में करीब दो किलो चांदी के भारी भरकम कड़े पहन रखे थे. हालात देखते हुए ग्रामीण समझ गए कि चांदी के कड़े लूटने के लिए उर्मिला की हत्या की गई है.
ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश फैलाग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बामनवास थाना पुलिस को दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. उर्मिला के शव के हालात को देखकर पुलिस भी सन्न रह गई. वारदात के बाद ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने उर्मिला का शव सड़क पर रखकर वहां जाम लगा दिया. उन्होंने हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. बाद में पुलिस उप अधीक्षक और बामनवास थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे.
रविवार दोपहर से शव के साथ धरने पर बैठे हैं ग्रामीणपुलिस ने ग्रामीणों से 3 दिन का समय मांगा है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक वे सड़क पर ही डटे रहेंगे. ग्रामीण शव के साथ रातभर धरने पर बैठे रहे. इसके चलते अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. धरना अभी भी जारी है. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
Location :
Sawai Madhopur,Sawai Madhopur,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 09:27 IST
homerajasthan
महिला के 2 किलो चांदी के कड़े बन गए उसकी जान के दुश्मन, हश्र देखकर कांप गए लोग